कार्तिक आर्यन पहले ऑटो से उतरकर करते थे रेड कॉर्पेट इवेंट मे एंट्री, अब बने महेंगी गाड़ियों के मालिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन पहले ऑटो से उतरकर करते थे रेड कॉर्पेट इवेंट मे एंट्री, अब बने महेंगी गाड़ियों के मालिक

कार्तिक आर्यन इस वक़्त बॉलीवुड पर हुकूमत कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते है उन्हें ये कामयाबी

कार्तिक आर्यन इस वक़्त बॉलीवुड पर हुकूमत कर रहे है। उनके हर प्रोजेक्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। एक्टर की इस कामयाबी का अंदाज़ा हाल ही मे रिलीज़ हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस को देखकर लगाया जा सकता है। आपको बता दे, लगातार ये खबरे भी सामने आई कि एक्टर ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। लेकिन क्या आप जानते है उन्हें ये कामयाबी और शौहरत इतनी आसानी से नहीं मिली! 
1658305502 kartik aaryan 1200 1
उनकी इस सफलता के पीछे उनकी सालो की मेहनत है। अब एक से बढ़कर एक महेंगी गाड़ियों के मालिक बन चुके कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में फिल्में करने के बाद भी रेड कॉर्पेट इवेंट में आटो से ही जाते थे। एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन ने कहा जब वे बॉलीवुड में आए थे तब उनके पास खुद की कार भी नहीं थी। 
पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की सफलता के बावजूद वो रेड कार्पेट इवेंट में ऑटो से जाते थे। उन्होंने अपनी पहली कार के बारें खुलासा करते हुए कहा कि कई फिल्में करने के बाद उन्होंने करीब 65,000 रुपये में एक थर्ड हैंड कार खरीदी थी। 
1658305543 kartik aaryan 1578460957
उन्होंने बताया कि उस कार में कई प्रोब्लेम्स थी। बारिश होने पर उसमें पानी का रिसाव भी अंदर की तरफ होता था और उसका ड्राइवर सीट का दरवाजा भी गड़बड़ था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार की जरूरत थी क्योंकि उनके पास रेड कॉर्पेट इवेंट में जानें के लिए ऑटो से जाना पड़ता था या फिर किसी से लिफ्ट लेनी पड़ती थी। 
1658305553 kartik aaryan fee
उन्होंने कहा कि यह सब मैं अपने संघर्ष के बारे में नहीं बता रहा हूं बल्कि यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह काफी माजिकया था। उन्होंने कहा कि मेरे पास ड्राइवर भी नहीं था, मैं इवेंट में जाने के लिए खुद गाड़ी ड्राइव करता था। कार का दरवाजा मुश्किल से खुलता था मैं नहीं जानता कि उसका सेटअप कैसा था। उन्होंने बताया कि उसे ठीक नहीं किया जा सका। 
1658305565 17db428f809ed43bb26f833c7d3bba48
एक समय था जब मुझे वैलेट की जरूरत पड़ती थी. उस समय मुझे पैसेंजर सीट पर जाकर वहां से उतरना था।  वैलेट फिर ड्राइवर की सीट लेने के लिए यात्री सीट के माध्यम से कार के अंदर पहुंचेगा और फिर कार पार्क करेगा। यह एक मजेदार घटना थी और ऐसे ही काफी लंबे समय तक चलता रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।