कार्तिक आर्यन का क्यूट वीडियो देख फैंस को याद आई कटोरी, वीडियो देख करने लगे ऐसी बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन का क्यूट वीडियो देख फैंस को याद आई कटोरी, वीडियो देख करने लगे ऐसी बातें

कार्तिक का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में अभिनेता अपने पेट डॉग के

अनीस बज्मी की हॉरर
कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 के सुपरहिट होने के बाद से ही कार्तिक आर्यन सुर्खियों
में छाए हुए हैं। एक्टर की हर फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
वहीं कार्तिक की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं उनकी फीमेल फैंस की लिस्ट
भी अब काफी ज्यादा लंबी हो गई है। इन्ही सब के बीच कार्तिक का एक वीडियो काफी पसंद
किया जा रहा है।

1656572697 289258224 434376394902909 4579144680407714215 n

कार्तिक आर्यन का क्यूट वीडियो

कार्तिक आर्यन ने
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ
पालतू कुत्तों के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता व्हाइट सूट पहने सोफे
पर बैठे दिख रहे है वहीं उनके साथ कई सारे छोटे-छोटे कुत्ते दिख रहे हैं। जो
कार्तिक संग मस्ती कर रहे हैं। यह बात तो एक्टर को चाहने वाले सभी लोग जानते है कि
वह एक पेट लवर है।

फैंस को आई कटोरी की याद

1656572800 screenshot 6

1656572820 screenshot 2

1656572829 screenshot 3

1656572859 screenshot 7

इस क्यूट वीडियो को
शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा,
“प्यार जितना भी मिले कम लगता है।” हमेशा ही तरह एक्टर के इस वीडियो
पर भी फैंस ने कॉमेंट्स की बारिश कर दी है। एक के बाद एक वीडियो पर मजेदार
कॉमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि
कटोरी इस वीडियो को देखकर जरूर गुस्सा और जलन होगी

वर्क फ्रंट की बात करें

1656572783 278124131 1617451868618672 3439209684698601334 n

कार्तिक आर्यन के पास कई
सारे प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं, वह जल्द ही
रोहित धवन के निर्देशन में बनी फिल्म शहजादामें नजर आने वाले हैं, जो 2020 की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु की रीमेक है,
इसमें कृति सेनन भी लीड रोल में हैं। इसके बाद
कार्तिक एक्ट्रेस अलाया एफ के साथ शशांक घोष की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म
, ‘फ्रेडीमें भी दिखाई देंगे।

1656572713 275458699 1608603732827974 3599521201314541344 n

इनके अलावा,
कार्तिक के पास सत्यनारायण की कथाभी है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन
एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स के बैनर तले किया जाएगा। कार्तिक हंसल मेहता के साथ
सामाजिक नाटक
कैप्टन इंडिया
में भी अहम रोल प्ले करने वाले हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।