Kartik Aaryan के सिर से नहीं उतरा भूल भुलैया 2 की सक्सेस का खुमार, Shehzada को लेकर कह डाली ऐसी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan के सिर से नहीं उतरा भूल भुलैया 2 की सक्सेस का खुमार, Shehzada को लेकर कह डाली ऐसी बात

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म शहजादा में कृति सेनन संग रोमांस करते दिखने वाले हैं। हाल

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इस वक्त हर फिल्म मेकर की पहली पसंद बने हुए हैं। इस साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से कार्तिक को हिट की गांरटी माना जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फ्रेडी को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक की फैन फॉलोइंग भी भूल भुलैया 2 के बाद से आसमान छू रही है।
1671520985 279829180 399106945416213 4271377608271729434 n
कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ महीनों पहले फिल्म का टीजर में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं कार्तिक भी अपनी इस फिल्म की कई बार तारीफ कर चुके हैं। इसी बीच अब कार्तिक ने अब शहजादा  की रिलीज से पहले कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से वो चर्चा का विषय बन गए हैं।
1671521458 304019403 1037051620313379 635176649264550372 n
दरअसल, कार्तिक आर्यन का एक नया इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें कार्तिक आर्यन फिल्म के साथ-साथ आपने आप को लेकर भी कुछ बोलते हुए दिखाई दिए। कार्तिक स्टारर भूल भुलैया 2 इस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है उससे पहले रिलीज हुई हर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप का मुंह देखना पड़ा था। मगर भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। तभी कार्तिक का नाम जिस फिल्म से जुड़ रहा है, उसे हिट माना जा रहा है।
1671521043 318186707 153230887430951 5122353896904626108 n
वहीं अब भूल भुलैया 2 के बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी मच-अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। ऐसे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने शहजादा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे पता था इस फिल्म का टीजर बेहद शानदार होने वाला है। इतना ही नहीं उन्हें ये भी पता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम करने वाली है।मुझे ये भी पता है कि लोग मेरे इस कॉन्फिडेंस को ओवर कॉन्फिडेंस मानेंगे’
1671521280 300963930 775787637174746 2497702188524276889 n
बता दें कि कार्तिक आर्यन के साथ शहजादा में एक्ट्रेस कृति सेनॉन लीड रोल में है। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। गौर करने वाली बात ये है कि कार्तिक और कृति स्टारर शहजादा साल 2020 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु ‘ का हिंदी रीमेक है। अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब देखना होगा कि दर्शक इस फिल्म के हिंदी रीमेक भी उतना प्यार देते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।