मार्च की टिकट लेकर फरवरी में फ्लाइट लेने पहुंची कार्तिक आर्यन की बहन, एक्टर ने उड़ाया मज़ाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मार्च की टिकट लेकर फरवरी में फ्लाइट लेने पहुंची कार्तिक आर्यन की बहन, एक्टर ने उड़ाया मज़ाक

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन का एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दिखा रहे

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक है। वो अक्सर अपने फनी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। अब उन्होंने एक और मज़ेदार वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्होंने अपनी बहन कृतिका तिवारी का खूब मज़ाक उड़ाया।  


1613216476 143751226 1057986351337641 8024969816469090804 n

दरअसल, हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन का एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दिखा रहे हैं कि किस तरह उनकी बहन मार्च की टिकट लेकर एयरपोर्ट में दाखिल होने की कोशिश करती हैं। कार्तिक को ये बात पता है लेकिन बावजूद इसके वो कृतिका को बताते नहीं हैं और चुपचाप उनका वीडियो शूट करते रहते हैं।


1613216495 125335500 1261540367557985 8723113624068360692 n

कृतिका को एयरपोर्ट के एंट्रेंस पर जाकर ये पता चलता है कि उनकी टिकट 12 मार्च की है न कि 12 फरवरी की। वीडियो में कार्तिक चुपचाप अपनी बहन का वीडियो बना रहे हैं जब वो एंट्रेंस की तरफ बढ़ रही हैं। कृतिका एंट्री गेट तक जाती हैं और फिर सुरक्षा कर्मचारी उन्हें वापस भेज देता है। इस पर कार्तिक अपनी बहन से पूछते हैं कि क्या हो गया? माजरा समझ में आते ही कृतिका अपने सिर पर हाथ रख लेती हैं। 



कार्तिक के पास ही खड़ी उनकी मां भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं और कार्तिक भी हंसने लग जाते हैं। कार्तिक अपनी बहन से पूछते हैं कि किसने बुक किया था? कृतिका कहती हैं कि मेरा टिकट 12 मार्च का है। कार्तिक की बहन उनसे कहती हैं कि भईया आज रात की फ्लाइट देखो, मम्मा मैं कितना डिले करूं। कार्तिक आर्यन इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के दौरान जमकर एंटरटेन होते नजर आ रहे हैं।इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- Date is just a number for Kittu. #TheMoreEducatedSibling.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।