बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ आखिरकार परदे पर रिलीज हो गया हैं। बता दे की आज ही यानी 17 फरवरी को कार्तिक की फिल्म कई सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई हैं। भूल भुलैया 2 को मिली अपार सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन की इस मूवी से भी उनके फैंस की काफी उम्मीदे जुडी हुई हैं। लेकिन इसी बीच अब खबर ये सामने आ रही है की फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।
दरअसल फिल्मों के रिलीज होते के साथ ही उनका ऑनलाइन लीक होना आज कल आम बात हो गया हैं। ऐसे में अब कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ की भी ऑनलाइन लीक होने की बातें सामने आ रही हैं। कृति सेनॉन और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज के बाद से काफी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने मेकर्स और फैंस की खुशी पर पानी पेर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक आर्यन की ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फिल्म को तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज और फिल्मी जिला जैसी साइट्स ने 1080p से लेकर कई और एचडी प्रिंट में लीक कर दिया है। अब देखना होगा मेकर्स इस से कैसे पार पाते है। बता दे की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में कृति सेनन भी नजर आ रही हैं। साथ ही इस फिल्म में राजपाल यादव और परेश रावल भी अहम भूमिका में हैं।
वही फिल्म के शुरूआती रुझान की बात करे तो फिल्म को अभी तक मिक्स्ड रिव्यु मिलता हुआ दिखाई दे रहा हैं। साथ ही फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की भी फैंस खूब तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे की फिल्म के ट्रेलर को दुनिया के सबसे लम्बे टावर बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया था।
उस दौरान कार्तिक आर्यन भी वहा मौजूद दिखे थे। ऐसे में अब फिल्म ऑनलाइन लीक होने के बाद फैंस का क्या रिएक्शन सामना आता है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।