कार्तिक आर्यन ने अपने नन्हें फैंस को दिया तोहफा, कॉमिक बुक अवतार में आएंगे ‘भूल भुलैया 2’ के ‘रूह बाबा’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन ने अपने नन्हें फैंस को दिया तोहफा, कॉमिक बुक अवतार में आएंगे ‘भूल भुलैया 2’ के ‘रूह बाबा’

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रूह बाबा के किरदार में कार्तिक ने दर्शकों का दिल जीत

कार्तिक आर्यन की
फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। दर्शकों को कार्तिक का
रुह बाबा अवतार बहुत ज्यादा पसंद आया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को
भी काफी पसंद किया गया था। वहीं कार्तिक बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के पसंदीदा
बन गए हैं। वहीं अब कार्तिक ने अपने
लिटिल फैंस को एक सरप्राइज दे दिया है।

1662029453 289258224 434376394902909 4579144680407714215 n

दरअसल, अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 2 का फेमस रूह
बाबा
का किरदार अब कॉमिक बुक में भी नजर आने वाला है, फिल्म में दिखाए
गए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा के किरदार को अब
रूह बाबा की भूल भुलैयानाम से कॉमिक में पढ़ा जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने
अपने फैंस को दी है।

कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमिक बुक के फोटो को
शेयर किया है। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा
, ‘रूह बाबा और उनकी
कहानियां अब आ गई हैं कॉमिक्स की भूल भुलैया में। ये मेरे सभी लिटिल फैंस के लिए
है।
कार्तिक के इस पोस्ट को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए है साथ
ही एक्टर की पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

1662029577 whatsapp image 2022 09 01 at 16.22.31

1662029567 whatsapp image 2022 09 01 at 16.22.22

बता दें कि रूब बाबा की भूल भुलैयाकॉमिक को फेमस पब्लिशर डायमंड कॉमिक्स द्वारा
लाया जा रहा है। जिसने चाचा चौधरी और मोटू पतलू जैसे आइकॉनिक किरदार दिए हैं। जिन्हें
लोग आज तक पसंद करते है। खास बात ये है कि कार्तिक आर्यन अपनी जनरेशन के पहले ऐसा
अभिनेता है
, जिनके किसी कैरेक्टर पर
कॉमिक बुक आई है। कार्तिक आर्यन को बच्चे बहुत पसंद करते हैं और ऐसा करने के बाद
वह अपने सभी छोटे फैंस के और भी करीब पहुंच जाएंगे।

1662029472 284908514 767985307721654 4046894833741967450 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों रोहित धवन के निर्देशन में
बन रही फिल्म शहजादा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक और
कृति सेनन की जोड़ी दर्शकों को दिखने वाली हैं जिन्हें दर्शकों ने
लुका छुप्पी में काफी पसंद
किया था। ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक फिल्म सत्य प्रेम
की कथा में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।