कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात देकर जीती Kartik Aaryan की माँ, एक्टर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात देकर जीती Kartik Aaryan की माँ, एक्टर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट साँझा की जिमसे एक्टर ने माँ

करोड़ों फैंस की चाहत बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। काफी समय से उनकी ज़िन्दगी में काफी उथल-पुथल मची हुई थी। जिसका खुलासा करते हुए हाल ही में एक्टर ने अपने फैंस को बताया कि उनकी मां माला आर्यन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। 
1683348518 333833277 1100532764187092 3542486274542375899 n
कार्तिक ने बताया कि हाल ही में उनका परिवार किस कठिन दौर से गुजरा था और माँ की बीमारी के चलते कैसे उनकी ज़िन्दगी में एक डर बैठा हुआ था। लेकिन अब अच्छी खबर तो यह है कि उनकी मां ने कैंसर को मात दे दी है और अपने साहस और इच्छाशक्ति से उन्होंने इस बीमारी को हरा दिया है।
कैंसर वॉरियर बनी माला तिवारी 
1683348581 822556 kartik aaryan and mala tiwari dna
शुक्रवार, 5 मई को कार्तिक ने अपनी मां, माला तिवारी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। जिसके साथ कैप्शन में कार्तिक ने उन दर्दनाक दिनों को भी साझा किया जिनसे उनका परिवार बीते कई समय से गुज़रा हैं। उन्होंने लिखा, “कुछ समय पहले इस महीने के दौरान बिग सी – ‘कैंसर’ चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की! हम निराशा से परे थके हुए और असहाय थे! लेकिन इच्छाशक्ति, लचीलापन और कभी हार न मानने वाले रवैये के लिए धन्यवाद, इस भयंकर बीमारी को मेरी मां ने अपने अद्भ्य साहस से हरा दिया। मेरी मां ने अपनी पूरी ताकत से इस युद्ध को जीत लिया।”
एक्टर ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

कार्तिक ने आगे लिखा- “इस अंधेरे दौर से उन्होंने और उनके परिवार ने जो सीखा है, “आखिरकार इसने हमें जो सिखाया और जो हमें हर दिन सिखाता रहता है, वह यह है कि आपके परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई महाशक्ति नहीं है! Super Hero Cancer Warrior”
फैंस अप्रिशिएट की कार्तिक की हिम्मत 
1683348701 screenshot 3
1683348710 screenshot 4
एक्टर के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद कार्तिक के फैंस ने उनकी मां के साहस की सराहना की। अनुपम खेर ने लिखा, “जय माता दी…” विक्की कौशल ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। दर्शन कुमार ने हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर की। एकता कपूर ने लिखा, “उन्हें ढेर सारा प्यार।” कार्तिक के शहजादा के सह-कलाकार रोनित रॉय ने लिखा, “भगवान का आशीर्वाद। । जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। प्रणाम लव और ऑल द बेस्ट टू मैम।” एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “असली सुपरवुमन। आर्यन की मॉम सुरक्षित और खुश रहें।” एक नेटिजन ने लिखा, “आंटी जी को ढेर सारा प्यार।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।