'Shehzada' के फ्लॉप होते ही कटा Kartik Aaryan का पत्ता, 'Hera Pheri 3' में अक्षय कुमार ही निभाएंगे राजू का किरदार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Shehzada’ के फ्लॉप होते ही कटा Kartik Aaryan का पत्ता, ‘Hera Pheri 3’ में अक्षय कुमार ही निभाएंगे राजू का किरदार!

फिल्मी दुनिया के दीवानो के लिए बड़ी खबर लेट हुए फिल्म हेरा फेरी के सेट से एक बड़ी

अक्षय कुमार के फैंस हमेशा उनकी हर एक पेशकश का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। अपने कमाल अभिनय प्रदर्शन से पूरी फिल्मी दुनिया में छाने वाले खिलाडी कुमार की एक बेहतरीन फिल्मो में से एक हैं उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी’ जिसके दर्शक बेहद दीवाने हैं अगर आप भी इसी फिल्म की तीसरी फ्रेन्चाइसी का वेट कर रहे हैं तो हम आपके लिए इससे जुडी एक बड़ी जानकारी सामने लाये हैं। 
1676976917 herapheri3 story fullsize 647 062315113732
दरअसल ‘भुल भुलैया 2’ के बाद से लगातार सुनने में आ रहा था कि ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जगह बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे। लेकिन अब इन खबरों पर विराम लग चुका है, क्योंकि अब इस फिल्म के तीसरे सीक्वेल में भी आपको बाबू भैया और घनश्‍याम के साथ राजू के क‍िरदार में और कोई नहीं बल्‍कि आपके फेवरेट खिलाडी कुमार यानि अक्षय कुमार ही दिखाई देने वाले हैं। 
‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग हुए स्टार्ट 
1676976283 herapheri1676966437487
वही सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि अब तो फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट हो चुकी हैं। फिल्म का निर्देशन इस बार अनीज बज्‍मी नहीं बल्कि फरहाद सामजी करने वाले हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग का सेट से लेकर एक्टर तक सब कुछ फ़िनलाइज़ कर लिया गया हैं। हालांकि कुछ वक्त पहले अक्षय कुमार ने ये कहकर इस फिल्म से किनारा कर लिया था कि उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई है। ऐसे में फिल्म में खिलाड़ी की वपासी ने ना सिर्फ फैंस बल्कि पूरे बॉलीवुड जगत को भी हैरान कर दिया लेकिन उनका इस फिल्म का हिस्सा बनना दर्शको के लिए बेहद खुश कर देने वाली खबर साबित होगा। 
‘हेरा फेरी 3’ में नहीं दिखेंगे कार्तिक 
1676976872 untitled project (22)
खबरों के मुताबिक आपको ये भी बता दे कि, कार्तिक आर्यन ‘हेरा फेरी 3’ नहीं कर रहे हैं हालांकि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कहा गया था। और साथ ही बताया जा रहा था कि वो अक्षय के हिस्से को फिर से रीक्रिएट करेंगे। फिर एक्टर सुनील शेट्टी ने इसपर बात करते हुए बताया कि कास्टिंग में शायद कुछ हेरा फेरी हुई थी, लेकिन उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं। हमें लगता है कि अक्षय को वापस लाने वाले फिरोज और सुनील ही होंगे।
17 साल के बाद नज़र आएगा तीसरा पार्ट 
1676976297 untitled project (20)
कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि इस फिल्म के लिए एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने मुंबई के एम्‍पायर स्‍टूड‍ियोज में मीटिंग भी की थी। जिसके बाद अब फिल्म की शूटिंग शुरू किया जा चुका है। बताते चलें कि फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आया था, और फिर दूसरा पार्ट साल 2006 में परदे पर दिखा था। वहीं अब पूरे 17 सालों बाद फिल्म का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है जोकि दर्शको के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता का कारण बनने वाला हैं।    
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।