कार्तिक आर्यन सारा से ब्रेकअप की खबरों पर हुए आग बबूला ,कहा- इस अभिनेत्री के साथ.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन सारा से ब्रेकअप की खबरों पर हुए आग बबूला ,कहा- इस अभिनेत्री के साथ..

फिल्म उद्योग की पसंदीदा जोडिय़ों में से एक कही जाती है एक्ट्रेस सारा अली खाना और कार्तिक आर्यन

फिल्म उद्योग की पसंदीदा जोडिय़ों में से एक कही जाती है एक्ट्रेस सारा अली खाना और कार्तिक आर्यन की जोड़ी। दोनों स्टार्स जल्दी ही फिल्म ‘लव आज कल’ के जरिए बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। मगर कुछ वक्त पहले तक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर से जुड़ी कोई ना कोई खबरें आती ही रही हैं। 
1572943932 images
जिसमें ऐसा भी कहा गया कि काम में बिजी होने की वजह से दोनों स्टार्स अपने कैरियर पर ध्यान लगाएंगे इस वजह से इन्होंने अलग होने का निर्णय लिया है। अब हाल ही में कार्तिक आर्यन ने खुद सारा से बे्रकअप वाली बातों पर अपनी पहली बार चुप्पी तोड़ दी है। 
1572944091 images (3)
दरअसल बीते 30 अक्टूबर के दिन अनन्या पांडे ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस दौरान वह कार्तिक आर्यन के साथ डिनर पर गई थी हालांकि दोनों ही स्टार्स अलग-अलग स्पॉट हुए थे। जिसके बाद से अफवाहें यह आने लगी कि कार्तिक और सारा के बीच दूरियां होने का कारण अनन्या पांडे है।
1572943903 screenshot 1
वहीं कार्तिक आर्यन ने इन अफवाहों पर रोक लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अनन्या पांडे के साथ खाना क्या खा लिया तो सब उसने सवाल जबाव करने लग गए। 
1572943733 kartik
एक इवेंट में पहुंचे कार्तिक आर्यन से जब सारा से ब्रेकअप को लेकर सवाल किया गया तब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दो रोटियां अनन्या के साथ तोड़ ली,सबने पूछना शुरू कर दिया। मैंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन भी किया था,जिसे मैंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था,लेकिन उसके बारे में तो मुझसे किसी ने कोई सवाल-जवाब नहीं किया। 
1572943719 amittabh
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है।
1572943650 movie postr
यह फिल्म इस साल 6 दिसंबर के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कार्तिक आर्यन ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।