बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस को इंजॉय कर रहें हैं। साथ ही ये बता दें, कार्तिक हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव भी हो गए हैं। और अभी अपने आप को उन्होने आइसोलेट किया हुआ है। तो इसी दौरान कार्तिक आर्यन ने हाल ही में ट्विटर पर सेशन रखा। इस ट्विटर सेशन में कार्तिक आर्यन ने फैन्स के कईं सवालों के खुलकर जवाब दिए है। बता दें, इस सेशन में कार्तिक ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से लेकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स तक पर खुलकर बात की है। अब इसी बीच ट्वीटर सेशन में सवाल-जवाब के दौरान ही कार्तिक ने एक फैन के सवाल पर शादी को लेकर भी अपनी बात रखी है। जो अब कार्तिक का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, एक ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर #AskKartik सेशन में कार्तिक से सवाल कर पूछा, “शादी को लेकर क्या प्लान्स हैं मिस्टर मोस्ट एलिजिबल बैचलर?” तो फैन के इस सवाल पर कार्तिक ने जवाब देते हुए लिखा, “एलिजिबल से टेकन तो कराओ फिर मैरिज की बात करेंगे। एलिजिबल एलिजिबल में सिंगल ही रह जाऊंगा।” वैसे कार्तिक के इस जवाब से दो बातें तो साफ हो गईं हैं कि एक तो वो सिंगल हैं और दूसरा वो लव मैरिज ही करना चाहते हैं। अब कार्तिक के इस अंदाज़ में दिए जवाब को उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।
बता दें, द यश बाजपेयी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूज़र ने मज़ेदार तरीके से लिखा था, “500 रुपये दो तब तारीफ करूंगा।” जिसके जवाब में कार्तिक ने लिखा, “पेटीएम करूं या गूगल पे।” इस दौरान की मज़ेदार सवाल-जवाब का स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्विटर यूज़र ने कैप्शन भी दिया है। जिसमें लिखा, “सर, अभी तक पेमेंट नहीं मिली।”
जिसके बाद फैन के इस ट्वीट का कार्तिक ने भी स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए काफी मस्ती भरे अंदाज़ में जवाब देते हुए लिखा, “तारीफ भी तूने कहां की।” जिसके बाद कार्तिक आर्यन के इस ट्वीट को फैन्स काफी पसंद कर रहें हैं। इस ट्वीट को फैंस लाइक और रिट्वीट करने के साथ कॉमेंट कर हंसने वाले इमोजी ड्रोप कर रहें हैं।
बता दें कि कार्तिक आर्यन कोविड की चपेट में आ गए हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दी है। साथ ही उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘फ्रैडी’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘शहजादा’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। तो वहीं खबर है कि फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का नाम बदला जाएगा लेकिन नए नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी है।