Kartik Aaryan पर चढ़ा इश्क़ का ख़ुमार, फोटो शेयर कर बोले- 'कभी नहीं करूंगा ब्रेकअप' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan पर चढ़ा इश्क़ का ख़ुमार, फोटो शेयर कर बोले- ‘कभी नहीं करूंगा ब्रेकअप’

कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी एक फोटो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कार्तिक ने अपनी एक

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से तो एक्टर की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होने लगी है। उनकी फैन फॉलोइंग में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है।कार्तिक की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में भी फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है।
1672136500 294801160 1535853096855469 18801601165446303 n
ऐसे में कार्तिक का नाम आए आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेस से जोड़ दिया जा रहा है। इसी बीच एक्टर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर के कैप्शन पर सबकी नजरें अटक गई है। इसमें कार्तिक अपने प्यार का जिक्र कर रहे हैं साथ कभी ब्रेकअप ना करने की बात भी कह रहे हैं।
1672136511 279829180 399106945416213 4271377608271729434 n
कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो कार में बैठे हुए सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रे कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की कैप भी लगा रखी है। इस फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘मैं अपने जिम से कभी नाता नहीं तोड़ूंगा। हम हमेशा कसरत करते दिखते हैं।’ 

वैसे ये बात तो सब जानते हैं कि कार्तिक सिर्फ खाने के शौकीन नहीं बल्कि वो अपने वर्कआउट सेंशन को लेकर भी काफी पंक्चुअल हैं और उन्हें अक्सर अपने जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। मगर इस बार तो उन्होंने कैप्शन में भी अपने जिम को लेकर प्यार को जगजाहिर कर दिया है। वहीं फैंस को उनका ये जिम लुक काफी पसंद आ रहा है।
1672136674 8b195e0f 13ef 4e55 b3b8 93684b36e06e
हाल ही में क्रिसमस के मौके पर कार्तिक ने अपनी को-स्टार कृति सेनन संग फोटो शेयर की थी। इस फोटो को देखने के बाद फैंस ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि कार्तिक और कृति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैसे कार्तिक का नाम कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन के साथ भी जुड़ा था।
1672136586 321712926 435721465305199 5867306180985676321 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। फिलहाल कार्तिक अपनी अगली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी अहम रोल में दिखाई देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।