'दोस्ताना 2' से बाहर निकाल दिए जाने के बाद कार्तिक आर्यन के बदले लुक ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, फोटो हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘दोस्ताना 2’ से बाहर निकाल दिए जाने के बाद कार्तिक आर्यन के बदले लुक ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार को करण जौहर की आगामी फिल्म दोस्ताना 2 से विवादास्पद तरीके से

बॉलीवुड के युवा एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले दिनों चर्चा का विषय बने हुए थे। दरअसल कार्तिक को फिल्म दोस्ताना 2 से निकाल दिए जाने की खबरों ने तूल पकड़ ली थी,जिसके बाद से ही कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली थी। ऐसे में कार्तिक के चाहने वालों को यह चिंता होने लगी थी। दरअसल बीते साल ही फैंस ने सुशांत को खोया है तब खबरें थी कि सुशांत को इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया है,जिस वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। जिसके बाद कार्तिक के चाहने वाले भी काफी ज्यादा सहमे हुए थे।
1619258278 23
लेकिन अब कार्तिक आर्यन ने  करण जौहर की आगामी फिल्म दोस्ताना 2 से विवादास्पद तरीके से बाहर निकलने के बाद अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में कार्तिक ने एक मास्क पहन रखा है, जिसने उनके चेहरे के निचले हिस्से को कवर कर रखा है। ऐसा लग रहा है कि यह क्लोज-अप (करीब से खींची गई) तस्वीर सर्दियों में क्लिक की गई है, क्योंकि अभिनेता जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वह कैमरे की तरफ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके लंबे बाल सभी दिशाओं में उड़ते हुए दिख रहे हैं।

प्रशंसकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने वाले एक स्पष्ट संदेश के साथ कार्तिक ने एक मास्क इमोजी को कैप्शन के रूप में शामिल किया। इस तस्वीर पर उनके प्रशंसकों ने कमेंट्स भी किए हैं। यूजर्स ने उनके लुक की तारीफ करने के अलावा फिल्म दोस्ताना 2 के बारे में भी पूछा है। एक यूजर ने लिखा, इतने समय बाद पोस्ट किया यार। मैं बहुत चिंतित था।
1619258320 24
इस महीने की शुरूआत में करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि कार्तिक अब उनकी आगामी प्रोडक्शन दोस्ताना 2 का हिस्सा नहीं होंगे। कार्तिक ने हालांकि इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज किया है। कार्तिक के अन्य प्रोजेक्ट्स की तो फिलहाल वह राम माधवानी की फिल्म धमाका में काम कर रहे हैं।इसके अलावा वह भूल भुलैया 2 में भी नजर आएंगे।  
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।