लॉकडाउन के दौरान भी कार्तिक आर्यन की किस्मत बुलंदियों पर, घर बैठे फिल्म झोली में आई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन के दौरान भी कार्तिक आर्यन की किस्मत बुलंदियों पर, घर बैठे फिल्म झोली में आई

बॉलीवुड के यंग हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन ने बेहद कम समय में अपनी पहचान इंडस्ट्री के कमाऊ सितारे

बॉलीवुड के यंग हार्ट थ्रोब कार्तिक आर्यन ने बेहद कम समय में अपनी पहचान इंडस्ट्री के कमाऊ सितारे के रूप में बनायीं है। जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते तालाबंदी है वहीं कार्तिक की किस्मत का सितारा इन दिनों में कामयाबी की चमक बिखेर रहा है। घर बैठे – बैठे ही कार्तिक आर्यन को एक बड़ा फिल्म प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है। 
1587203299 ezgif.com webp to jpg (9)
जानकारी के मुताबिक़ साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ की हिंदी रीमेक बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है और इस रिमेक के लिए कार्तिक आर्यन को लीड रोल के लिए चुना गया है। 
1587203326 ezgif.com webp to jpg (5)
 बता दें , शुरुआत में रिलीज़ हुई इस तेलुगू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाका कर दिया था और इसके बाद ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी अपना जलवा बरकरार रखते हुए फिल्म लम्बे समय तक टॉप 10 लिस्ट में शामिल रही। फिल्म की कामयाबी को देखते हुए इसके हिंदी रीमेक की चर्चाएं जोरों पर थी और अब प्लान फाइनल कर लिया गया है। 
1587203344 ezgif.com webp to jpg (6)
ताजा जानकारी के मुताबिक़ फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन डेविड धवन के बेटे रोहित धवन करेंगे जो इससे पहले ‘डिशूम’ और ‘देसी बॉयज’ जैसी फिल्मों के जाने जाते है। रीमेक फिल्म का निर्माण ओरिजिनल फिल्म के निर्माता अल्लू अर्जुन और एस राधा कृष्ण करने वाले हैं। 
1587203361 ezgif.com webp to jpg (7)
करीबी सूत्रों के अनुसार राधा कृष्ण और अल्लू अर्जुन की उपस्थिति में वीडियो कॉल के जरिये कार्तिक आर्यन को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी।  इसके बाद कार्तिक आर्यन फिल्म में काम करने को राजी हो गए। कार्तिक को फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प लगी है। 
1587203379 ezgif.com webp to jpg (8)
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन के पास कई बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स है और वो इंडस्ट्री के सबसे बिजी सितारों में से एक है। कार्तिक आर्यन लॉकडाउन से पहले करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिग में व्यस्त थे और लॉकडाउन के बाद फिर से  इस फिल्मों पर काम शुरू हो जायेगा। 
1587203399 ezgif.com webp to jpg (10)
इसके अलावा वह ‘तानाजी- द अनसंग वारियर’ के निर्देशक ओम राउत की एक एक्शन फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। कार्तिक की टीम लॉकडाउन के खत्म होने इस नयी तेलुगु रिमेक के लिए भी डेट्स का बंदोबस्त करने में जुट जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।