कियारा को छोड़ कार्तिक आर्यन ने इस लेडी के साथ किया भूल भुलैया 2 का हुक स्टेप, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कियारा को छोड़ कार्तिक आर्यन ने इस लेडी के साथ किया भूल भुलैया 2 का हुक स्टेप, वीडियो वायरल

भूल भुलैया 2 की रिलीज से पहले सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्टर ने इनफ्लुएंसर रूही दोसाना

हमेशा फीमेल फैंस
के बीच लाइमलाइट में रहने वाली बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग
फिल्म भूल भुलैया
2 के प्रमोशन में
बिजी भी हैं। उनकी फिल्म
20 मई को
सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया
पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने ही फिल्म के गाने पर पागलों के जैसे डांस
करते दिख रहे है। 

1652786850 280119613 576025580327052 8465001564261710194 n

यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।हाल ही में कार्तिक की
फिल्म भूल भुलैया
2 का टाइटल सॉन्ग
हरे कृष्णा हरे राम रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही यह गाना सबकी जुबान पर भी चढ़ गया
है। 

1652786910 279961417 346107470742689 5466056360181944 n

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इस गाने को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। भूल भुलैया 2 की रिलीज से पहले सोनू के टीटू की स्वीटी फेम
एक्टर ने इनफ्लुएंसर रूही दोसाना के साथ मिलकर फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर अपने ज़िग
ज़ैग स्टेप को रिक्रिएट किया है। इस वीडियो को रूही ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल
पर शेयर किया है।

कार्तिक और रूही
दोनों ने ही हुक स्टेप को पूरी तरह निभाते हुए दिखाई दे रहे है। दोनों का एक साथ
डांस करते हुए देखने में काफी मजा रहा है क्योंकि वीडियो में डांस के अलावा कॉमेडी
भी देखने को मिल रही है। इस वीडियो पर फैंस कॉमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। 
एक यूजर ने कॉमेंट कर इसे “सर्वश्रेष्ठ सहयोग” बताया।  तो वहीं दूसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “एक रील में दो फेवरेट।”

1652786946 screenshot 1

1652786952 screenshot 2

1652786957 screenshot 3

1652786971 screenshot 5

भूल भुलैया इसी
हफ्ते
20 मई को सिनेमाघरों में
रिलीज के लिए तैयार है। 
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी,
तब्बू, राजपाल यादव अहम रोल में है। इनके अलावा अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, मिलिंद गुनाजी और कर्मवीर चौधरी सपोर्टिग रोल में दिखाई देने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।