कार्तिक आर्यन के हाथ लगी बिग बैनर फिल्म, इंडस्ट्री के इन दो दिग्गजों के साथ काम करते आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी बिग बैनर फिल्म, इंडस्ट्री के इन दो दिग्गजों के साथ काम करते आएंगे नजर

कार्तिक आर्यन ने फैंस को एक गुड न्यूज दी है। उनके हाथ एक बड़े बैनर की बड़ी फिल्म

भूल भुलैया 2 के बाद
एक बार फिर कार्तिक आर्यन लोगों के दिलों जीत चुके हैं। अपनी हर फिल्म में अभिनेता
अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाते है और इस बार
तो कार्तिक ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड ही बना दिया है। भूल भुलैया के
बाद से कार्तिक इस वक्त बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर की लिस्ट में शामिल हो चुके है।
इस फिल्म के बाद से ही एक्टर की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

1658137065 279829180 399106945416213 4271377608271729434 n

फैंस एक्टर की
अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जहां एक्टर के फैंस
उनकी फिल्म शहजादा की रिलीज डेट के
आगे खिसकने से उदास
हो गए थे। वहीं एक्टर ने अब फैंस को एक गुड न्यूज दे दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया
के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसमें वह बॉलीवुड की दो महान
हस्तियों के साथ काम करते दिखने वाले हैं।

1658137079 293989781 1451582918614561 7330370732039517340 n

दरअसल, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कार्तिक
आर्यन को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कास्ट किया है। तो वहीं बंजरगी भाईजान और
एक था टाइगर जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले कबीर सिहं कार्तिक आर्यन स्टारर
इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। साजिद और कबीर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के
फेमस नाम है जिनके साथ काम करने का सपना हर एक्टर देखता है।

ऐसे में कार्तिक आर्यन भी अपनी इस अपकमिंग फिल्म में काम करने के लिए काफी
ज्यादा एक्साइटेड है। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर साजिद नाडियाडवाला और
कबीर सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने
लिखा,
यह मेरे पसंदीदा फिल्म निर्माता कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला सर के साथ इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत ही खास सुपर उत्साहित
है।”

1658137088 900996 sajid nadiadwala

बताया जा रहा है कि साजिद अपने नए प्रोजेक्ट में कार्तिक को एक नए ही अवतार
में पेश करने वाले हैं। कार्तिक फिल्म में ऐसा किरदार निभाने वाले है जो उन्होंने
इससे पहले कभी नहीं निभाया है। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग
अगले साल शुरू की जाएगी। इस हाई प्रोफाइल फिल्म की अभी तक इससे ज्यादा जानकारी
नहीं मिली है। फिल्म के सस्पेंस को खास तौर पर छिपाकर रखा जा रहा है।

1658137096 221332847 253732286224790 4746168556464779983 n

बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा, 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली
थी। फिल्म के निर्देशक रोहित धवन हैं। इस फिल्म के अलावा कार्तिक फ़्रेडी में
आलिया एफ के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देगें। कार्तिक के पास फिल्म कैप्टन
इंडिया भी पाइपलाइन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।