बॉलीवुड के फेवरेट स्क्रीनप्ले कपल कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी आए दिन अपने फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल इन दोनों ही कपल की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं। ऐसे में एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी जल्द ही परदे पर दिखने वाली हैं। दरअसल दोनों ही स्टार्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म सत्यप्रेम की कथा जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अब फिल्म के रिलीज से पहले कार्तिक ने ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है जिसे देखने के बाद मिनी हार्ट अटैक भी आ सकता हैं।
दरअसल, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सत्यप्रेम की कथा की एक फोटो शेयर की। तस्वीर में शादी का सीन दिख रहा है, लेकिन कार्तिक, कियारा और वेडिंग का बैकग्राउंड बिल्कुल किसी सेलिब्रिटी वेडिंग की तरह लग रहा है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये फोटो सामने आई है। एक पल के लिए फैंस कन्फ्यूज हो गए। कुछ लोगों को लगा कि कार्तिक ने शादी कर ली है और फैंस को सीधा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बता रहे हैं। ऐसे ही कमेंट्स कियारा के अकाउंट पर भी पड़े, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
वही कार्तिक के पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘भाई अभी सिद्धार्थ का कॉपी राइट आएगा पोस्ट पर’, तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- कार्तिक आर्यन ऐसा महसूस कर रहे होंगे की- ‘चलो बिना शादी के ये हंसने वाला फोटो डाल ही देता हूं’ तो वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- ‘ये देखने के बाद मुझे 2 मिनट का हार्ट अटैक आ गया था’ वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातार शॉकिंग रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। ट्रेलर देखने के बाद यह साफ़ है की कहानी में कई सारे इमोशन के साथ-साथ कई राज भी छिपे हुए हैं। जिनसे पर्दा उठाने के लिए ये दोनों ही स्टार्स 29 जून को थिएटर में आने वाले हैं।
बता दे की समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल दिख रहे हैं। ऐसे में फिल्म परदे पर क्या कमाल दिखाती है, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।