जिम के बाहर सारा के लिए छाता पकड़ कर चलते नजर आये कार्तिक आर्यन , फैंस को आयी निक - प्रियंका की याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिम के बाहर सारा के लिए छाता पकड़ कर चलते नजर आये कार्तिक आर्यन , फैंस को आयी निक – प्रियंका की याद

अभिनेता सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव आज कल – 2

अभिनेता सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लव आज कल – 2 की शूटिंग में व्यस्त है और जब से दोनों ने इस फिल्म में काम करना शुरू किया है तब से ही ये खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में दोनों को एक जिम के बाहर स्पॉट गया। 
1568375911 1
सारा अली खान इस दौरान सफेद टॉप और काले रंग के शॉर्ट्स में नजर आयी, वहीं कार्तिक ने काले रंग की टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहन रखी थी। दोनों को देखते ही फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें खींचने लगे। 
1568375922 3
इसी दौरान कार्तिक ने बेहद स्वीट रिएक्शन देते हुए सारा को बारिश से बचाने के लिए छाता पकड़ा और सारा के साथ साथ चलने लगे। इस प्यारे मोमेंट ने फैंस को  कान्स फिल्म फेस्टिवल की याद दिला दी, जब निक जोनास को उनकी पत्नी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए छाता पकड़कर चलते देखा गया था। 
1568375930 2
आपको बता दें सारा अली खान नेशनल टीवी पर कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बता चुकी है और अब उन दोनों के रिलेशनशिप में होने की ख़बरें सामने आ रही है।  दोनों को फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। 
1568375938 4
हाल ही में सारा ने लखनऊ में कार्तिक से मिलने के लिए उड़ान भरी थी, जहां वह पति पत्नी और वो के लिए शूटिंग कर रहे थे। वह फिल्म में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। 
1568375942 5
वहीं कार्तिक ने एफडीसीआई इंडिया कॉउचर वीक में सारा के भाई, इब्राहिम अली खान के साथ मिलकर उनका स्वागत किया, जहां उन्होंने डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक के लिए रैंप वॉक किया।
1568375948 6
कार्तिक आर्यन कई बार सारा अली खान की तारीफ करते भी नजर आये है और उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, सारा अली खान एक स्टार है और दिल के बेहद अच्छी इंसान भी है। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं चाहूंगा की उनके साथ मुझे आगे भी काम करने का मौका मिले। 
1568375953 7
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सारा और कार्तिक, इम्तियाज अली की अगली फिल्म  लव आज कल 2 में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों पर रिलीज़ की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।