कार्तिक आर्यन ने नेगेटिव न्यूज़ पर तोड़ी चुप्पी, झूठी खबरे सुन ये होता है एक्टर का रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन ने नेगेटिव न्यूज़ पर तोड़ी चुप्पी, झूठी खबरे सुन ये होता है एक्टर का रिएक्शन

कार्तिक आर्यन के बारे में निगेटिव न्यूज भी कई बार सामने आ चुकी है, जिस पर अब कार्तिक

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी एक्टिंग के साथ- साथ पिछले काफी समय से कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में उनकी फिल्म धमाका ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिस पर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले। अपनी फिल्मों के अलावा कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ की वजह से भी लाइमलाइट में रहते हैं। इतना ही नहीं, वह अपने फैंस के साथ भी कनेक्ट होने का मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन इन सबके बीच कार्तिक आर्यन के बारे में निगेटिव न्यूज भी कई बार सामने आ चुकी है, जिस पर अब कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ी है। 
एक्टर ने बताया है कि जब उनके बारे में कोई नेगेटिव खबर सामने आती है तो वह कैसे रिएक्ट करते हैं। दरअसल, कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्टर ने बताया है कि आज के समय में उनके लिए इतनी सारी निगेटिव न्यूज सामने आ चुकी हैं, जिसे देखने के बाद उन्हें हंसी आती है। एक्टर ने कहा, ‘पहले मुझे बुरा लगता था क्योंकि मुझे अपने परिवार का सामना करना होता था। तब मुझे लगता था कि अगर उन्हें पता चलेगा, तब भी वो मुझसे ये बातें शेयर नहीं करेंगे। अब जब मुझ पर इतनी कहानियां बन ही गई हैं, तो मुझे भी अब डर नहीं लगता है। अब मुझे इन खबरों पर हंसी आती है।’
1641277036 09kartik aaryan1
कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा चुप रहना पसंद करता हूं। एक धमाका होता है और फिर लोग मेरी तारीफ करते हैं। ये चीज देखकर मैं हमेशा मुस्कुराता हूं और फिर सो जाता हूं। इन छोटी-छोटी बातों का मुझ पर कोई असर नही होता बल्कि इससे मुझे खुशी मिलती है। आगे क्या होगा अब मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं सिर्फ इन सब चीजों से बेहतर करने के लिए प्रेरित होता हूं।’ 
1641277044 kartikaaryan001 1
बता दे, कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। उनके पास कई बड़े प्रोजेक्टस लाइन में लगे हुए हैं। उनके पास ‘भूल भुलैया 2’,’फ्रेडी’, ‘शहजादा’, ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।