पति पत्नी और वो फर्स्ट लुक आउट, देखें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे-भूमि पेडनेकर का खास अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति पत्नी और वो फर्स्ट लुक आउट, देखें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे-भूमि पेडनेकर का खास अंदाज

अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो से कार्तिय आर्यन,भूमि पेडनेकर का फस्र्ट लुक जारी कर दिया गया है।

अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो से कार्तिय आर्यन,भूमि पेडनेकर का फस्र्ट लुक जारी कर दिया गया है। लेकिन फिल्म में वो का रोल निभाने वाली अदाकारा अनन्या पांडे का भी फस्र्ट लुक सामने आ चुका है। एक ओर जहां अभिनेत्री भूमि पेडनेकर बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आई तो वहीं अनन्या का पोस्टर मॉर्डन लुक में दिखाई दिया है। 
1571147824 bhumi anana
एकदम पारंपरिक भारतीय पुरुष वाले स्टाइल में चिपके हुए बाल, टीशर्ट की जगह चेक शर्ट है और जींस की जगह है,एकदम भाईसाहब स्टाइल, प्लेट वाली ब्राउन पैंट। ये हैं चिंटू त्यागी बने कार्तिक आर्यन, कानपुर के सबसे आदर्श पति। वैसे फिल्म पति पत्नी और वो’ का पोस्टर देखर लग रहा है कि फिल्म बहुत एक्साइटिंग होने वाली है। 

कार्तिक आर्यन ने पोस्टर के साथ अपने फैंस के लिए फिल्म की रिलीज डेट का भी फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं।
1571147850 pati patni
फिल्म में बात करें भूमि पेडनेकर के लुक की तो उन्हें एक स्टाइलिश हाउसवाइफ का लुक दिया गया है। वो साड़ी पहनती है। संभवत:फिल्म में वो एक टीचर की भूमिका में नजर आएं। पोस्टर के साथ कार्तिक ने लिखा चिंंटू त्यागी को वेदिका से अच्छी पत्नी कहां मिलेगी? नजर ना लगे। 

अगर बात अनन्या पांडे के लुक की जिनके पोस्टर पर लिखा गया है कि ये अग्नि‍पथ है। इसे कोई पार नहीं कर पाया है।अनन्या पांडे का लुक काफी स्टाइलिश है। जहाँ तक है जानकारी के मुताबिक उनका रोल फिल्म में चिंटू त्यागी की सेक्रेटरी का होगा। यलो कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहने और सनग्लासेज लगाए अनन्या काफी अट्रेक्टिव लग रही हैं।

बता दें कि यह फिल्म जो साल 1978 में आई बी.आर. चोपड़ा की ‘पति पत्नी और वो’ का रूपांतरण है। 70 के दशक की इस सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में संजीव कुमार लीड रोल में थे जबकि उनकी पत्नी के किरदार में विद्या सिन्हा और सेक्रेटरी के रोल में रंजीता कौर थी।
1571148016 th 26 580762970
हाल ही में फिल्म की कास्ट ने लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग खत्म की थी। अब इंतजार है फिल्म के ट्रेलर का जो कि जल्द रिलीज होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।