Kartik Aaryan बने Shahid Kapoor के किराएदार, इतना मोटा रेंट देकर लूटेंगे सी फेसिंग घर के मज़े! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan बने Shahid Kapoor के किराएदार, इतना मोटा रेंट देकर लूटेंगे सी फेसिंग घर के मज़े!

बॉलीवुड के शहज़ादे कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों से

बॉलीवुड के शहज़ादे कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, अब खबर आई है कि एक्टर को उनके सपनों का आशियाना मिल गया है। दरअसल, कुछ दिनों से कार्तिक आर्यन खुद के लिए नए घर की तलाश कर रहे थे। तलाश में जुटे एक्टर ने कई घर देखे, लेकिन उन्हें कुछ भी पसंद नहीं आ रहा था। वहीं, अब आखिरकार कार्तिक को अपनी पसंद का घर मिल ही गया। 
1674128870 kartik aaryan fee
सबसे खास बात तो ये है कि कार्तिक आर्यन की ये तलाश शाहिद कपूर के लग्जरी घर पर आकर खत्म हुई है। जी हां, अब कार्तिक आर्यन- शाहिद कपूर के जुहू वाले घर को देखने पहुंचे थे, जो एक्टर को पसंद भी आ गया। इतना ही नहीं कार्तिक ने इस घर को फाइनल भी कर दिया है। यानी अब कार्तिक ने शहीद कपूर के इस लग्जरी घर को किराए पर ले लिया है।
1674128881 shshid home
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक ने ये घर 3 साल की लीज पर लिया है। उन्होंने इसके लिए 45 लाख रुपए का डिपॉजिट भी दे दिया। वहीं, इस घर के लिए एक्टर कितनी मोटी रकम चूका रहे हैं वो जानकर आपको ज़ोरदार झटका लगेगा। 
1674128891 image 2
खबरों की मानें तो इस घर के लिए हर महीने एक्टर को 7 लाख 50 हजार रुपए का किराया देना होगा। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, ये किराया हर साल बढ़ेगा और इस तरह कार्तिक को दूसरे साल 8.2 लाख और तीसरे साल 8.58 लाख रुपए किराए के तौर पर भरने होंगे। 
1674128904 shahids house 0006 layer 1 chp1.720
आपको बता दें, शाहिद कपूर का ये शानदार अपार्टमेंट 3.681 वर्ग फुट में फैला है। इसकी खासियत है कि इसमें 2 कार पार्किंग स्लॉट हैं। 2018 में शाहिद ने ये घर 55.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं, कार्तिक की मां और शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने लीज रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का काम संभाला है। अब जल्द ही कार्तिक आर्यन इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।