इस वजह से Europe में Kartik Aryan को दिखाना पड़ा अपना आधार कार्ड, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से Europe में Kartik Aryan को दिखाना पड़ा अपना आधार कार्ड, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

कार्तिक आर्यन का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा

भूल भुलैया 2 की
सफलता का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म की टीम के साथ
यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। जहां से वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो
और फोटो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। कार्तिक की फैन फॉलोइंग भूल भुलैया 2 की बाद
काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।

1657354566 272124887 1104619700288334 1534786412210733140 n

फीमेल फैंस ही नहीं बल्कि हर कोई एक्टर का दीवाना हो गया
है। कार्तिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। 
वहीं इसी बीच एक्टर का यूरोप
से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कई फैंस
हैरान हो गए है तो कई का
हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है।

1657354903 292310313 180910794376421 3753958144724544142 n

यूरोप से कार्तिक का वीडियो

1657354283 290971404 3457679841138354 2814213153667533780 n

कार्तिक अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्ट्रीट फूड का मजा लेते हुए स्पॉट किए जाते
है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह यूरोप के सड़क किनारे टहलते हुए आइसक्रीम
एन्जॉय कर रहे थे, तभी कुछ फैंस उनकी तरफ आए। हालांकि वह एक्टर को इस तरह अपने
सामने नीचे बैठकर आइसक्रीम का मजा लेते देख अपनी आंखो पर यकीन नहीं कर पा रहे थे
कि वह भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन हैं।

कार्तिक का बेबाक अंदाज

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन कार्तिक की तरफ अपना फोन लेकर आता
है और उनसे पूछता है, “क्या मैं आपके साथ एक तस्वीर ले सकता हूं
, क्योंकि मेरे दोस्त विश्वास नहीं कर रहे हैं कि
आप कार्तिक आर्यन हैं।” इस बात पर रिएक्शन देते हुए कार्तिक ने जवाब दिया
, “लेकिन मैं कार्तिक हूं। मैं आधार कार्ड
दूं।”

फैंस कर रहे मजेदार कॉमेंट

1657354437 screenshot 8

1657354442 screenshot 7

1657354447 screenshot 6

1657354453 screenshot 5

1657354458 screenshot 4

1657354462 screenshot 3

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। कार्तिक का
यह बेबाक अंदाज एक बार फिर फैंस को काफी पसंद आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर
काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके
है वहीं वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें

1657354538 265225429 604164217584065 3655725746781527698 n

कार्तिक जल्द ही अपनी अगली फिल्म शहजादामें नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह अपनी को
स्टार कृति सेनन संग रोमांस करते दिखने वाले हैं। वहीं इसके अलावा वह फिल्म
फ्रेडीमें अलिया एफ के
साथ दिखाई देंगे। इन दोनों के अलावा कार्तिक  हंसल मेहता की
कैप्टन इंडियाभी लीड रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।