पुछा गया सारा और अनन्या पांडे में से किसे डेट करेंगे कार्तिक आर्यन तो जवाब था कुछ ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुछा गया सारा और अनन्या पांडे में से किसे डेट करेंगे कार्तिक आर्यन तो जवाब था कुछ ऐसा

कार्तिक आर्यन से पुछा गया कि सारा अली खान और अनन्या पांडे में से वो किसे डेट करना

इन दिनों सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के चर्चे बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक खूब वायरल हो रहे है। हाल ही में सारा अली खान ने कॉफ़ी विद करण शो में ये खुलासा किया था की उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है।

सारा अली खान

इसके बाद बीते दिनों एक पार्टी में रणवीर सिंह ने सारा अली खान को कार्तिक आर्यन को एक विंगमैन की तरह मिलवाया था और इस खूबसूरत घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हुआ था।

कार्तिक आर्यन

जब कार्तिक आर्यन से पुछा गया की क्या वो सारा अली खान को डेट करना चाहेंगे तो उन्होंने शर्माते हुए यही कहा था की सारा अली खान बेहद खूबसूरत है और वो उनके साथ कॉफ़ी जरूर पीना चाहेंगे।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

साथ ही हाल ही में ख़बरें आ रही है की निर्देशक इम्तियाज़ अली ने हिट फिल्म लव आज कल का पार्ट 2 बनाने की घोषणा की है और इस फिल्म में लीड रोल सारा अली खान और कार्तिक आर्यन निभाएंगे।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

अभी तक सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने भले ही अभी तक किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया हो लेकिन इनकी जोड़ी फैन्स और सोशल मीडिया में के बीच खूब पॉपुलर हो गयी है।

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

अब एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे कार्तिक आर्यन से कुछ ऐसे सवाल किये गए जो उनकी रोमांटिक लाइफ से जुड़े थे।

सारा अली खान

एक अवार्ड फंक्शन शूट किये गए इस वीडियो में एक बार फिर कार्तिक आर्यन को सारा अली खान के बारे में पुछा गया। कार्तिक आर्यन से पुछा गया कि सारा अली खान और अनन्या पांडे में से वो किसे डेट करना चाहेंगे? जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “देखते हैं।”

कार्तिक आर्यन

इसके बाद कार्तिक से जब ज्यादा पुछा गया तो उन्होंने कहा, “पास” । उन्हें अपने पहले सेलेब्रिटी क्रश के बारे में भी पुछा गया जिसपर कार्तिक ने तुरंत जवाब में कहा, “करीना कपूर।” अब देखना दिलचस्प होगा की सारा अली खान इस जवाब पर क्या रिएक्शन देती है।

देखिये विडियो

https://www.instagram.com/p/BrvOlSwgrhH/?utm_source=ig_embed

इन 13 नामी बॉलीवुड सितारों को उनके लुक्स के लिए कर दिया गया था रिजेक्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।