दीपिका पादुकोण की विश पूरी करने एयरपोर्ट पहुंचे कार्तिक आर्यन, धीमे धीमे चैलेंज पर किया साथ में परफॉर्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण की विश पूरी करने एयरपोर्ट पहुंचे कार्तिक आर्यन, धीमे धीमे चैलेंज पर किया साथ में परफॉर्म

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर ‘धीमे धीमे’ चैलेंज पर परफॉर्म किया।

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर कार्तिकआर्यन से धीमे-धीमे गीत के स्टेप सिखाने के लिए रिक्वेस्ट किया था। और अपनी स्टोरी पर दीपिका ने लिखा था क्या , ‘कार्तिक क्या तुम मुझे ‘धीमे धीमे’ स्टेप सिखाओगे? मैं हैशटैग धीमेधीमे चैलेंज में भाग लेना चाहती हूं।’
1575192331 73381140 2554452404788725 8408163028601299703 n
कार्तिक आर्यन ने दीपिका की रिक्वेस्ट का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘जी जरुर, आप जल्दी सीख जाएंगी, बताइए कब?’ अब दोनों ने इस चैलेंज पर परफॉर्म किया है और इस डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया अपर खूब वायरल हो रहा है। 
1575192336 74448489 764006710733140 3154269313691149134 n
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर ‘धीमे धीमे’ चैलेंज पर परफॉर्म किया। दोनों को एयरपोर्ट पर डांस करते देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए थे  
1575192342 74601605 523251664895810 9045581598496853731 n
यह गाना कार्तिक की आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ से है। दीपिका इस चैलेंज पर परफॉर्म करने के दौरान  दौरान रेड जैकेट और ब्लू डेनिम में नजर आईं जबकि कार्तिक पर्पल जैकेट और ब्लैक कार्गो में नजर आए। 

डांस पर परफॉर्म करने के बाद जहां दीपिका अपने फ्लाइट के लिए रवाना हो गईं, वहीं कार्तिक अपनी कार में बैठकर वापस चल दिए। दीपिका ने कार्तिक के लिए एक थैंक्यू नोट भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कार्तिक आपको आपकी गर्मजोशी और उत्साह के लिए धन्यवाद। शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।’
1575192351 75259556 161212858446826 5361108948059221257 n
कार्तिक ने भी दीपिका के साथ इस चैलेंज की तस्वीर को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘हैशटैगधीमेधीमे चैलेंज नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है।दीपिका..बहुत मजा आया।’
1575192365 74676955 2458551314266940 6752208920016493432 n
‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन भी हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होनी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।