हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर कार्तिकआर्यन से धीमे-धीमे गीत के स्टेप सिखाने के लिए रिक्वेस्ट किया था। और अपनी स्टोरी पर दीपिका ने लिखा था क्या , ‘कार्तिक क्या तुम मुझे ‘धीमे धीमे’ स्टेप सिखाओगे? मैं हैशटैग धीमेधीमे चैलेंज में भाग लेना चाहती हूं।’
कार्तिक आर्यन ने दीपिका की रिक्वेस्ट का जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘जी जरुर, आप जल्दी सीख जाएंगी, बताइए कब?’ अब दोनों ने इस चैलेंज पर परफॉर्म किया है और इस डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया अपर खूब वायरल हो रहा है।
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर ‘धीमे धीमे’ चैलेंज पर परफॉर्म किया। दोनों को एयरपोर्ट पर डांस करते देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए थे
यह गाना कार्तिक की आने वाली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ से है। दीपिका इस चैलेंज पर परफॉर्म करने के दौरान दौरान रेड जैकेट और ब्लू डेनिम में नजर आईं जबकि कार्तिक पर्पल जैकेट और ब्लैक कार्गो में नजर आए।
View this post on InstagramThis is how they roll #deepikapadukone and #kartikaaryan must actually do a film together ❤
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
View this post on Instagram@kartikaaryan @deepikapadukone at the airport today #paparazzi #video #instadaily #manavmanglani
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on
View this post on InstagramSwift moves #dheemedheeme with #kartikaaryan and #deepikapadukone ❤❤❤
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
डांस पर परफॉर्म करने के बाद जहां दीपिका अपने फ्लाइट के लिए रवाना हो गईं, वहीं कार्तिक अपनी कार में बैठकर वापस चल दिए। दीपिका ने कार्तिक के लिए एक थैंक्यू नोट भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कार्तिक आपको आपकी गर्मजोशी और उत्साह के लिए धन्यवाद। शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।’
कार्तिक ने भी दीपिका के साथ इस चैलेंज की तस्वीर को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘हैशटैगधीमेधीमे चैलेंज नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है।दीपिका..बहुत मजा आया।’
‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक के अलावा भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन भी हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होनी है।