बॉलीवुड के यंग एक्टर कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज शहजादा भले ही दर्शकों को इंप्रेस ना कर पाई हो। मगर एक्टर की डिमांड अभी भी पहले की तरह ही मेकर्स के बीच देखने को मिल रही है। कार्तिक आर्यन ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी शेयर की है।
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की है जो एक पुलिस बैज है और उसमें एक्टर की फोटो नजर आ रही है। जिस पर प्रोटीन पुलिस लिखा है और कार्तिक आर्यन को स्पेशल एजेंट बताया गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अगले मिशन के लिए तैयार हूं।’ अपने फेवरेट एक्टर की इस पोस्ट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
एक्टर की पोस्ट पर फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अरेस्ट करो फिर सोयाबीन को।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ओहो प्रोटीन शेक वाले से इंस्पायर हो गए क्या।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आजकल लोग प्रोटीन शेक भी चुराने लगे क्या।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कौन सा मिशन है, हमें भी लेकर चलो।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन को पिछली बार फिल्म ‘शहजादा’ में नजर आए थे। इस फिल्म उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनॉन लीड रोल में थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। कार्तिक के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है जिसमें कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’ और फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ शामिल है।