सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्‍म 'लव आज कल 2' शूटिंग सेट से लीक हुई तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्‍म ‘लव आज कल 2’ शूटिंग सेट से लीक हुई तस्वीर

बॉलीवुड जगत में अपने डेट की चर्चा को लेकर मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की

बॉलीवुड जगत में अपने डेट की चर्चा को लेकर मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन की जोड़ी को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं लोगों का अब इंतजार खत्म होते हुए दिखाई दे रहा है। जी हां बता दें कि ये दोनों स्टार फिल्म लव आज 2 में दिखाई देंगे।

54800761 1049278488606896 8401628560885447551 n

बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने शुरू कर दी है। फिलहाल लव आज कल 2 के सेट से दोनों स्टार्स की एक फोटो लीक हुई है। इस फोटो में दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों ही इस फोटो में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं।

This is why ranveer singh asked kartik aaryan to meet sara ali khan 6

फिल्म का बन रहा सीक्वल…

इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब ठीक 10 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। पिछले कुछ वक्त से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों ही फिल्म की शूटिंग कई बार सेट पर स्पॉट किए गए थे।

52488206 124743008655580 7052451936263455183 n

बता दें कि इससे पहले लव आज कल 2 के सेट से ही कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फोटो और वीडियो भी लीक हो गई है। इससे पहले वाले वीडियो में शूटिंग के सीन के वक्त दोनों एक-दूसरे को किस करत दिखाई दिए।

52478671 2154126304675981 797600674388322451 n 2

दोनों स्टार्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और अब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। ये तो सब बाखूबी जानते हैं कि सारा अली खान ने बहुत समय पहले ही सबके समाने ये ऐलान कर दिया था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।

बता दें कि फिर से निर्देशक इम्तियाज अली ने लव आज कल 2 में कार्तिक और सारा की जोड़ी बना दी। इस फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिलेगा। लव आज कल 2 को लेकर दर्शक खासा उत्साहित हैं।

52024275 1960849687377709 3175424960715768950 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।