फिर दिखेगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी, भूल भुलैया 2 के बाद इस फिल्म के लिए आए साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर दिखेगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी, भूल भुलैया 2 के बाद इस फिल्म के लिए आए साथ

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नज़र आने वाले है। आपको बता दे, कार्तिक किसी न

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नज़र आने वाले है। आपको बता दे, कार्तिक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि रही है कि कार्तिक और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही समीर विद्वांस की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला की अनटाइल्ड फिल्म मार्च में फ्लोर पर आ सकती है। 
1644392982 kiara advani and kartik aaryan bhool bhulaiyaa 2
पहले इस फिल्म की शूटिंग को दिसंबर में शुरू किया जाना था लेकिन महामारी की तीसरी लहर के चलते इसको टाल दिया गया था और इस वक्त एक्टर अपने आगामी प्रोजेक्ट शहजादा की अंतिम शूटिंग को पूरा करने में जुटे हुए हैं। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि कियारा भी अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन जल्द ही दोनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन की शुरुआत करेंगे और इसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। 
1644393035 bhool bhulaiya 2
साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म की घोषणा पिछले साल जून में हुई थी। तब फिल्म निर्माता ने इस फिल्म का नाम सत्य नारायण की कथा रखा था, जिसके बाद समाजिक संगठनों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए, इसका विरोध किया था। इस सबके बाद मेकर्स ने फिल्म के नाम को वापस लेते हुए फिल्म के नाम को बदलने की बात कहीं थी। लेकिन 7 महीनों के बाद भी इस अनटाइल्ड फिल्म के नाम का एलान नहीं हुआ है। वहीं, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सत्य और कथा की मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
बता दें, कार्तिका और किराया जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म का सीक्वल है लेकिन इस फिल्म की कहानी भूल भुलैया से बिल्कुल अलग बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।