खत्म नही हुई कार्तिक आर्यन और करण जौहर की दुश्मनी? एक्टर ने ये कहकर किया कॉफी विद करण पर वार? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खत्म नही हुई कार्तिक आर्यन और करण जौहर की दुश्मनी? एक्टर ने ये कहकर किया कॉफी विद करण पर वार?

लम्बे समय बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर साथ नज़र आये जिसके बाद ये लगने लगा कि शायद

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सीज हो चुकी है। लेकिन उनके करियर में आजतक की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी थी करण जौहर के साथ हुई उनकी अनबन। आपको याद दिला दे, इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था जसके बाद पूरी दुनिया ने तमाशा देखा था। यहां तक की करण जौहर ने कार्तिक को अपनी फिल्म दोस्ताना से बाहर निकल फैका था और सरेआम पोस्ट शेयर कर ये ऐलान किया था कि धर्मा प्रोडक्शंस कभी भी कार्तिक आर्यन के साथ काम नही करेगा। 
1658728183 karan johar 1618756647
इस स्टेटमेंट में कार्तिक आर्यन पर भरकर निशाना साधा गया था। फिल्म से निकालने का कारण कार्तिक के अनप्रोफेशनल बिहेवियर को ठहराया गया था। हालांकि अपने खिलाफ लगाए इन इल्ज़ामो पर एक्टर ने चुप्पी साधे रखी और अपनी गरिमा बनाये रखी। वही हाल ही में लम्बे समय बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर साथ नज़र आये जिसके बाद ये लगने लगा कि शायद अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। अब दोनों अपना मन मुटाव भूलकर आगे बढ़ गए है। 
1658728202 1005771 fotojet 2021 11 17t202043.153
लकिन अब कार्तिक आर्यन ने जैसे करण जौहर पर इंडायरेक्टली निशाना साधा है, उसके बाद यही लगता है कि कार्तिक के घाव अपने भरे नही है। कार्तिक ने कहा है कि वह ‘रैपिड फायर शोज’ में काफी पॉपुलर हैं और उन्हें अपनी इस पॉपुलैरिटी पर फक्र है। फैंस का मानना है कि कार्तिक आर्यन का इशारा करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ की तरफ है। बता दे कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के 7वें सीजन में कार्तिक आर्यन का जिक्र कई बार आ चुका है। शो के शुरुआती 3 एपिसोड्स में ही कई बार कार्तिक आर्यन का जिक्र किया जा चुका है।
1658728287 fya ulpuiaadhoj
शो में होस्ट करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के साथ उनकी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को लेकर बातचीत करते हैं और ‘रैपिड फायर’ इस शो के सबसे पसंदीदा हिस्सों में से एक है। जब करण जौहर ने शो में सारा की लव लाइफ को लेकर सवाल किया तो सुई कार्तिक आर्यन की तरफ घूमनी ही थी। करण जौहर ने सारा अली खान से पूछा कि आपका एक्स आपका एक्स क्यों है? तो जवाब में सारा अली खान ने कहा- क्योंकि वह हर किसी का एक्स है। इसी एपिसोड में करण जौहर ने खुलकर ये भी कहा कि कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को डेट किया था।
1658728304 header sara kartik 62ac1d300f032
वहीं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट वाले एपिसोड में रणवीर ने कार्तिक आर्यन की तरह वॉक और एक्ट करके दिखाया था। अब कार्तिक आर्यन से जब एक टॉक शो में पूछा गया कि उनके बारे में वो क्या चीज है जिस पर उन्हें बहुत फक्र है? तो कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘यही कि मैं रैपिड फायर शोज में बहुत पॉपुलर हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।