कार्तिक आर्यन के खाते में आयी एक और सीक्वल, इस एक्ट्रेस के साथ जमाएंगे जोड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्तिक आर्यन के खाते में आयी एक और सीक्वल, इस एक्ट्रेस के साथ जमाएंगे जोड़ी

अब खबर आ रही है की बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर,कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर को लेकर अपनी सुपरहिट

इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल बनाने का ट्रेंड चल रहा है और  बीते कुछ सालों में कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल भी बनाये गए है जो बॉक्स ऑफिस काफी सफल भी रहे है।  
1561625889 kartik aaryan and janhvi kapoor (1)
अब खबर आ रही है की बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर,कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर को लेकर अपनी सुपरहिट फिल्म दोस्ताना का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। अब देखना होगा की कार्तिक और जान्हवी की जोड़ी परदे पर क्या धमाल मचाती है। 
1561625897 kartik aaryan and janhvi kapoor (2)
करण जौहर ने वर्ष 2008 में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ को लेकर सुपरहिट फिल्म दोस्ताना बनायी थी। फिल्म‘दोस्ताना 2’के लीड स्टार्स को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा था, कभी राजकुमार राव का नाम सामने आया तो कभी सिद्धार्थ मल्होत्रा का।
1561625905 kartik aaryan and janhvi kapoor 4
 अब इस फिल्म के लीड स्टार्स का नाम फाइनली सामने आ चुका है। इस फिल्म में लीड रोल के लिए कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर चुने गए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कोई नया कलाकार इन्हें जॉइन करेगा, ताकि इस ट्राइएंगल रोमांटिक कॉमिडी के किरदार पूरे हों। 
1561625911 kartik aaryan and janhvi kapoor 5
करण जौहर ने कहा,‘मैं दोस्ताना की फ्रैंचाइत्री कार्तिक और जान्हवी के साथ आगे बढ़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह धर्मा प्रॉडक्शन की कार्तिक के साथ पहली फिल्म है और हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। कॉलिन डी कुन्हा इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं।
1561625919 kartik aaryan and janhvi kapoor
कार्तिक आर्यन पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर जान्हवी नजर आने वाले है और वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन इन दिनों सारा अली खान के साथ फिल्म लव आजकल 2 में काम कर रहे है और साथ ही ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ जोड़ी जमा रहे है। 
1561625948 kartik aaryan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।