Karthik Aryan ने इकोनॉमी क्लास में किया सफर, सुपरस्टार को अपने बीच देख लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karthik Aryan ने इकोनॉमी क्लास में किया सफर, सुपरस्टार को अपने बीच देख लोगों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। कार्तिक की एक झलक पाने को लोग बेताब रहते

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। इस
साल रिलीज हुई फिल्म
भूल भुलैया 2′ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरजस्त कमाई की, जिस वजह से ये फिल्म
इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हो गई।
कार्तिक की एक झलक पाने को लोग बेताब रहते है। ऐसे में हाल
ही में सुपरस्टार कार्तिक आर्यन फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए तो,
फैंस भी उन्हें देखकर खुशी से पागल हो उठे। 

1663662574 285907753 1201343657359764 6786681883561621506 n (1)

बॉलीवुड सितारों
के लाखों करोड़ो चाहने वाले होते है। ऐसे में ये सितारें जब भी लोगों के बीच
पहुंचते है, तो फैंस उनसे मिलने या उनकी एक झलक पाने को बेताब हो जाते है। ऐसा ही
कुछ हुआ कार्तिक आर्यन के साथ जब हाल ही में कार्तिक को फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास
में देखा गया। ये उन तमाम लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था, जो उस वक्त
उसी फ्लाइट में ट्रैवल कर रहे थे। फ्लाइट में मौजूद किसी को पता भी नहीं था कि
कार्तिक उनके साथ उनके बीच बैठकर सफर करने वाले है।  

कार्तिक आर्यन का
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक फ्लाइट की बिजनेस
क्लास में नहीं बल्कि इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए। इकोनॉमी क्लास में
कार्तिक आर्यन को देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर जा पहुंची। वहां मौजूद सारे
लोग कार्तिक की फोटो खींचने लगे। साथ में जोर जोर से तालियां भी बजाने लगे। वीडियो
में कार्तिक सभी को थैंक्स भी बोलते हुए नजर आए।

1663662601 279259293 526340979024930 337605257073677461 n

बता दें कि एक्टर
कार्तिक आर्यन हाल ही में नेशनल यूथ कॉन्क्लेव अटेंड करने के लिए जोधपुर पहुंचे
थे। कार्तिक आर्यन इस फ्लाइट से जोधपुर से मुंबई वापस जा रहे थे
, जिस दौरान उन्हें इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते देख अब कार्तिक के फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर
रहे है। लोगों को कार्तिक का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वीडिया पर कमेंट करके
लोग भी उन पर अपना ढेर सारा प्यार बरसा रहे है।

भूल भुलैया 2′ के सुपरहिट होने के बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3′ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। कार्तिक ने जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है, तबसे लोग इस फिल्म का अभी से इंतजार करने लगे है। काफी समय से इस फिल्म की हीरोइन को लेकर
काफी खबरें सामने आ रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कई हसीनाओं के नाम रेस
में शामिल है। अब आखिर में कार्तिक इस फिल्म में किस हीरोइन के साथ रोमांस फरमाते नजर आएंगे, ये तो वक्त आने पर ही पता
चलेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।