डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म में इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार का किरदार निभाएंगे कार्तिक आर्यन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म में इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार का किरदार निभाएंगे कार्तिक आर्यन

अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार हैं। दिसंबर में वह राम

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट पर फनी वीडियोज बनाकर शेयर कर रहे थे, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही थीं।  हालांकि अब वो एक्शन मोड में आ चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार हैं। दिसंबर में वह राम माधवानी की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, हालांकि फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वह इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार का रोल निभाते नजर आएंगे। 
1605591521 834689 kartikaaryan 072418
ये एक लो बजट फिल्म होगी जिसमें केवल एक ही सेट होगा। पूरी फिल्म एक मीडिया ऑफिस के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में केवल 5-6 किरदार हैं। बताया जा रहा है कि कार्तिक ने इस फिल्म को साइन इसलिए किया क्योंकि वो हल्की-फुल्की कॉमेडी टाइप की फिल्मों से अब कुछ अलग करना चाहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की फिल्म को साइन करने से पहले एक ही शर्त थी और वो ये कि वह राम माधवानी उनकी इस फिल्म के साथ वैसा ही कुछ करें जो उन्होंने सोनम कपूर की नीरजा में किया था। 
1605591538 69094007
बात करें कार्तिक आर्यन की दूसरी फिल्मों की तो वह ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आएंगे। ‘भूल भूलैया 2’ सुपरहिट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का अगला भाग है। बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है। पहले यह भी खबरें सामने आई थीं कि ‘भूल भुलैया’ में अपने किरदार से सभी को गुदगुदाने वाले अक्षय कुमार भी दूसरे भाग का हिस्सा रहेंगे। 
1605591568 kartik
आपको बता दें कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर इम्तियाज अली की लव आजकल में कुछ अलग करने की कोशिश की थी और दर्शकों ने उस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया। ऐसे में देखना होगा कि डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म में दर्शक कार्तिक आर्यन को स्वीकार करते हैं या नहीं ? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।