इन दिनों सिनेमाघरों में भूल भुलैया 2 की धूम दिखने को मिल रही है। अनीस
बाज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। कार्तिक
आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई है। कार्तिक आर्यन की
जबरदस्त एक्टिंग और कॉमेडी ने फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म को लेकर इन दिनों दोनों
ही लीड स्टार सुर्खियों में बने हुए है।
कार्तिक और कियारा ने अपनी फिल्म को फैंस के दिलों तक पहुंचाने के लिए इसका
काफी प्रमोशन भी किया था। फिल्म को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है जिसे देख कार्तिक
आर्यन ने अलग ही अंदाज में फैंस का शुक्रिया अदा किया है। एक्टर ने अपने फैंस को
ऐसा सरप्राइज दिया है जिसे देखकर उनके फैंस
की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह थियेटर के अंदर
डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। कार्तिक के पीछे पर्दे पर उन्हीं की फिल्म भूल
भुलैया 2 का शो चल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे पर्दे पर फिल्म का
गाना ‘हरे कृष्णा हरे राम‘ चल रहा है और
आगे कार्तिक आर्यन खुद अपने हुक स्टेप कर रहे है जिन्हें देखकर वहां बैठी ऑडियंस
काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है।
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने बीते दिन मुंबई के गेयटी सिनेमा हॉल पहुंचकर फैंस
को सरप्राइज एक बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। इस दौरान भूल भुलैया 2‘ का शो हाउस फुल था और थिएटर दर्शकों से पूरा भरा पड़ा था। जो वीडियो में साफ
देखा जा सकता है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा
है।
डायरेक्टर अनीस बज्मी की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा
कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल
यादव भी नजर आए। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने इसके प्रमोशन पर
भी काफी मेहनत की थी। भूल भुलैया 2 ने 14.11 करोड़ की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन
फिल्म का बिजनेस 28 प्रतिशत बढ़कर 18.34 करोड़ हुआ और तीसरे दिन फिल्म ने 23.51 की
कमाई की।