Karan Johar और Karthik Aryan के बीच हुए गीले शिकवे दूर, कहीं ये दोस्ताना 2 ही तो नहीं? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karan Johar और Karthik Aryan के बीच हुए गीले शिकवे दूर, कहीं ये दोस्ताना 2 ही तो नहीं?

करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है दोनों के बीच पुराने

करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है दोनों के बीच पुराने गिलेशक हुए शिकवे खत्म हो चुके हैं शुक्रवार को कार्तिक आर्यन करण जौहर के घर पर पहुंचे थे उन्हें उनकी पोर्श कर में करण जौहर के घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया एक्टर ब्लैक कलर का चश्मा लगाए अपने बालों वाले लोक में नजर आ रहे थे इस दौरान कार्तिक आर्यन डैशिंग लुक में नजर आए।
1693648196 [image] 572950
वहीं अब दोनों की मुलाकात के बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर की यह वीडियो सोशल मीडिया पर अटकलें बढ़ा रही है लोग यही कह रहे हैं कि कोई जबरदस्त मूवी दोनों एक साथ लेकर आने वाले हैं यहां तक की कुछ रिपोर्टर्स में से ऑफिशियल मीटिंग भी कहा जा रहा है जिसकी वजह से फिल्म बनने की अटकालीन तेज होती दिखाई दे रही हैं हालांकि ना ही कारण और ना ही कार्तिक ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन दिया है
1693648211 [image] 1114952
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और करण जौहर को पिछली बार मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था जहां दोनों सूट बूट पहने फॉर्मल अंदाज में काफी हैंडसम दिखाई दिए थे करण जौहर ने इस इवेंट पर कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ भी की और जब से दोनों को एक साथ देखा जा रहा है।इसके बाद से ही दोनो के साथ में फिल्म करने के अनुमान लगाए जा रहे है।
1693648228 [image] 4328406
वहीं कार्तिक आर्यन ने भी साथ में फिल्म ना बनाने की बात से इंकार नहीं किया।कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रोंट की बात करे तो एक्टर पिछली बार फिल्म सत्य प्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे फिलहाल कार्तिक फिल्म चंदू की शूटिंग कर रहे है साथ ही एक्टर भूल भुलैया 3, आशिकी3 और कैप्टन इंडिया नाम की फिल्मों में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।