कई बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच जहां दोस्ती की मिसाल वहीं कुछ स्टार्स के बीच दुश्मनी और जलन भी जगजाहिर है।अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है देश के नए युवा हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन का, जिन्होंने हाल ही में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।
कार्तिक आज के समय में बॉलीवुड के पॉप्युलर ऐक्टर्स में शुमार किये जाते हैं।कार्तिक के पास मौजूदा समय में कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी वह बैक टू बैक शूटिंग कर रहे हैं। इस पॉप्युलैरिटी और स्टारडम को पाने पर भी एक चीज है जिसे लेकर वह रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं।
कार्तिक ने कहा,‘‘हम सभी इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह रखते हैं और हर कोई अलग तरह की फिल्में करता है। हम सभी मेहनत में विश्वास रखते हैं। यह पॉइंट हम सभी ऐक्टर्स में समान है, जो हमें जोड़ता है।”
कार्तिक ने आगे कहा , ‘ हालांकि, हमारी फिल्म जर्नी में जरूर काफी अंतर है। हम एक-दूसरे को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। रणबीर कपूर ऐसे ऐक्टर हैं जिनके काम शानदार रहे हैं। उन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं उसे लेकर मैं उनसे जलन महसूस करता हूं।’’
अगर आप सोच रहे है कि कार्तिक आर्यन रणबीर की कामयाबी से जलते है तो ऐसा नहीं है। वो उन्हें एक आइडल के तौर पर देखते है और कई इंटरव्यू में कार्तिक बोल चुके है की वो रणबीर की अभिनय क्षमता से काफी प्रभावित हुए है।
कार्तिक इन दिनों फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इसी के साथ कार्तिक के पास ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ भी है।