अभिनेता कार्तिक आर्यन ने किया बड़ा खुलासा, कहा - रणबीर कपूर से होती है बेहद जलन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने किया बड़ा खुलासा, कहा – रणबीर कपूर से होती है बेहद जलन

कई बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच जहां दोस्ती की मिसाल वहीं कुछ स्टार्स के बीच दुश्मनी और जलन भी

कई बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच जहां दोस्ती की मिसाल वहीं कुछ स्टार्स के बीच दुश्मनी और जलन भी जगजाहिर है।अब इस लिस्ट में नया नाम जुड़ा है देश के नए युवा हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन का,  जिन्होंने हाल ही में बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।  
1572770116 74411477 178499643325775 7322127332582344095 n
कार्तिक आज के समय में बॉलीवुड के पॉप्युलर ऐक्टर्स में शुमार किये जाते हैं।कार्तिक के पास मौजूदा समय में कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी वह बैक टू बैक शूटिंग कर रहे हैं। इस पॉप्युलैरिटी और स्टारडम को पाने पर भी एक चीज है जिसे लेकर वह रणबीर कपूर से जलन महसूस करते हैं। 
1572770126 74603490 545462629599138 1379651778322459466 n
कार्तिक ने कहा,‘‘हम सभी इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह रखते हैं और हर कोई अलग तरह की फिल्में करता है। हम सभी मेहनत में विश्वास रखते हैं। यह पॉइंट हम सभी ऐक्टर्स में समान है, जो हमें जोड़ता है।”
1572770137 72274321 148676979860471 6426987212333448504 n
कार्तिक ने आगे कहा , ‘ हालांकि, हमारी फिल्म जर्नी में जरूर काफी अंतर है। हम एक-दूसरे को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। रणबीर कपूर ऐसे ऐक्टर हैं जिनके काम शानदार रहे हैं। उन्होंने जिस तरह की फिल्में की हैं उसे लेकर मैं उनसे जलन महसूस करता हूं।’’ 
1572770155 1002
अगर आप सोच रहे है कि कार्तिक आर्यन रणबीर की कामयाबी से जलते है तो ऐसा नहीं है। वो उन्हें एक आइडल के तौर पर देखते है और कई इंटरव्यू में कार्तिक बोल चुके है की वो रणबीर की अभिनय क्षमता से काफी प्रभावित हुए है। 
1572770162 1003
कार्तिक इन दिनों फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। इसी के साथ कार्तिक के पास ‘दोस्ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ भी है।
1572770169 1001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।