भूल भुलैया 2 की शूटिंग हुई शुरू, कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के साथ शेयर अजीब नज़ारे वाली तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूल भुलैया 2 की शूटिंग हुई शुरू, कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी के साथ शेयर अजीब नज़ारे वाली तस्वीर

इन दिनों कार्तिक आर्यन के पास कई बिग बजट प्रोजेक्ट्स है और भूल भुलैया – 2 इनमे से

कार्तिक आर्यन इन दिनों कामयाबी के सातवें आसमान पर है और उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम कर रही है। इन दिनों कार्तिक आर्यन के पास कई बिग बजट प्रोजेक्ट्स है और भूल भुलैया – 2 इनमे से एक है। कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस फिल्म में लीड किरदार में नजर आएंगी। 
1570624105 70505760 2362593790674450 6142307337114544519 n
ताजा जानकारी के अनुसार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्म भूल भुलैया – 2 की शूटिंग शुरु कर दी है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने टि्वटर पर यह जानकारी दी। 
1570624116 bhool bhulaiyaa
उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर करते लिखा, ”भूतिया खेल शुरू करते हैं। #भूल भुलैया 2 की शूटिंग आज से शुरू!” कार्तिक ने भी ट्वीट किया,”#शुभारंभ #भूलभुलैया2”। 

अनीस बज़्मी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ”भूल भुलैया” का सीक्वल है। मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार इस के सह-निर्मिता हैं। 
1570624131 10011
2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया में विद्या बालन और शाइनी आहुजा ने काम किया था। यह फिल्म 1993 में आयी मलयालम कॉमेडी फिल्म ”मणिचित्राथज़ु” की री-मेक थी। ”भूल भुलैया 2” 31 जुलाई, 2020 को सिनेमाघरों में आएगी। 
1570624140 10010
वर्क फ्रंट की बात की जाये तो इस फिल्म के अलावा कार्तिक इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2’ और ‘पति पत्नी और वो’ में भी नजर आनेवाले हैं। ‘भूल भुलैया 2’ के अलावा कियारा अक्षय कुमार के साथ ‘लक्ष्मी बम’, ‘गुड न्यूज’ में दिखाई देंगी। 
1570624175 565

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।