'भूल भुलैया 3' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे कार्तिक आर्यन,18 घंटे शूटिंग के बाद दिखाया कैसा था हाल,Karthik Aryan Is Working Hard For 'Bhool Bhulaiyaa 3', Showed How His Condition Was After 18 Hours Of Shooting.
Girl in a jacket

‘भूल भुलैया 3’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे कार्तिक आर्यन,18 घंटे शूटिंग के बाद दिखाया कैसा था हाल

बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक तरफ कार्तिक आर्यन  फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में इंस्पिरेशनल कैरेक्टर निभाते दिखाई देंगे, तो दूसरी तरफ ‘भूल-भूलैया 3’ में एक बार फिर रुह बाबा बनकर फिल्मी फैंस पर अपना जादू चलाते नजर आएंगे. ‘भूल भूलैया 3’ की शूटिंग में बिजी चल रहे कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें फिल्म सेट की झलक और उनकी भी एक तस्वीर है. जो उन्होंने 18 घंटे शूट करने के बाद अपनी हालत बयां करते हुए पोस्ट की है.

  • बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
  • ‘भूल भूलैया 3’ की शूटिंग में बिजी चल रहे कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की

18 घंटे लगातार किया शूट!

कार्तिक आर्यन  ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में बीते दिन कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. पहली तस्वीर में कार्तिक ने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसपर उन्होंने चश्मा पहना इमोजी लगाया था. फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- शूट 1#Bhoolbhulaiyaa3. दूसरी फोटो में कार्तिक ने एक खाली कॉफी मग शेयर किया था और साथ ही कैप्शन लिखा- कॉफी भी खत्म. तो तीसरी फोटो एक्टर ने 18 घंटे शूट करने के बाद शेयर की है.

440543736 378002018559219 7497938557931238329 n 1

थका चेहरा देख फैंस को हुई चिंता

कार्तिक आर्यन  ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में तीसरी फोटो में भी अपनी सेल्फी ही शेयर की है, जो उन्होंने गाड़ी में क्लिक की है. इस फोटो में कार्तिक आर्यन व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहन थके और मुरझाए चेहरे के साथ दिखाई दे रहे हैं. फोटो पर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 18 घंटे की शूट खत्म हो गई है. कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की बकेट में कई बिग बजट फिल्में शामिल हैं, जिनमें ‘श्रीकांत’ और ‘भूल भूलैया 3’ अहम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।