अवॉर्ड नाइट में एक दूसरे की आंखों में रहे खोए रहे कार्तिक और सारा, वीडियो ने जीता फैंस का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अवॉर्ड नाइट में एक दूसरे की आंखों में रहे खोए रहे कार्तिक और सारा, वीडियो ने जीता फैंस का दिल

बीती रात ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन किया गया। जहां बॉलीवुड जगत के कई सेलेब्स ने शिरकत

बीती रात मुंबई
में आयोजित हुए ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स में
कई बॉलीवुड सेलेब्स
ने शिरकत की। इन सेलेब्स में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का नाम भी शामिल हैं।
इवेंट से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का एक वीडियो
सामने आया है
, जिसमें
दोनों साथ बैठे बात करते नजर आ रहे हैं
सारा और
कार्तिक के फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है

Kartik Aaryan & Dinesh Vijan team up for yet another film? - EasternEye

दरअसल सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो
रहा है। ये क्लिप ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 का है
, जिस में दोनों सेलेब्स एक दूसरे के साथ बैठे हैं और खूब
बातें कर रहे हैं। वीडियो में कार्तिक और सारा के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही
है। वहीं कार्तिक ने अपने एक हाथ में ट्रॉफी भी पकड़ रखी है।

1662877653 306094302 5376847412430210 6134508832148105808 n

वायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन ब्लैक ब्लेजर, व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई
में दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सारा ने येलो शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों
एक साथ ही बैठे हैं और साथ में हंसी-मजाक कर रहे हैं। एक्स कपल होने के बाद भी इन
दोनों की जो बॉन्डिंग नजर आ रही है
,
वह देखकर इनके फैंस बेहद
खुश हैं।

बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग के दौरान कार्तिक और
सारा नजदीक आए थे और फिर कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में आ गए। लेकिन
धीरे-धीरे उनके बीच में चीजें पहली जैसी न रहीं तो कपल ने ब्रेकअप कर लिया। हालांकि
एक बार फिर दोनों के बीच सब ठीक होता देख दोनों के फैंस काफी खुश हो गए है।

1662877770 306022959 401424675444650 2094851830831224653 n

इस अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म धमाका के लिए बेस्ट एक्टर का
अवॉर्ड जीता। वहीं सारा अली खान को भी इवेंट में ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस फॉर द ईयर
का अवॉर्ड मिला
, जो उन्होंने फिल्म अतरंगी रे के लिए जीता। इस
फिल्म सारा के साथ साउथ एक्टर धनुष और अक्षय कुमार अहम किरदार में थे। इस फिल्म के
लिए सारा को उनकी एक्टिंग के लिए काफी तारीफ मिली थी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।