सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

बीते दिनों खबर आयी कि एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच ब्रेकअप हो गया है।

बीते दिनों खबर आयी कि एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच ब्रेकअप हो गया है। दोनों इन दिनों अपने करियर में व्यस्त है और एक दुसरे के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है। इसी वजह से दोनों ने अपनी राहें अलग अलग कर ली है लेकिन इसी बीच कार्तिक एक अन्य एक्ट्रेस के साथ डिनर डेट पर नजर आये तो चर्चा गर्म हो गयी। 
1572509468 100
बीते 30 अक्टूबर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना 21 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अनन्या और  कार्तिक एक डिनर डेट पर स्पॉट किये गए। 
1572509481 74349559 216060429384445 3690326923712929504 n
इस मौके को अनन्या ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर अनन्या को ढेर सारी शुभकामनाएं भी मिली साथ ही ये खबर भी वायरल होने लगी की अनन्या और कार्तिक आर्यन के बीच कुछ चल रहा है।  
1572509492 101
 हालांकि अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन दोनों अलग-अलग गाड़ियों में डिनर के लिए पहुंचे थे। पपराजी ने जब तस्वीरें लेनी शुरू की तो अनन्या ने कोई खास रेस्पॉन्स  नहीं दिया और फोन में बिजी दिखीं। इस दौरान वो व्हाइट कलर की टीशर्ट में नजर आयी। 
1572509497 103
वहीं कार्तिक आर्यन ब्लू कलर की चेक शर्ट में इस डिनर पर पहुंचे थे। इन दिनों  कार्तिक और अनन्या फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में एक साथ काम कर रहे है।  फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी लीड किरदार में नजर आएंगी। 
1572509503 105
काफी समय से कार्तिक आर्यन का नाम नया पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है पर कार्तिक ने कभी इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया। दोनों को इस तरह अचानक डिनर डेट पर देखने के बाद अब इंडस्ट्री में काफी गॉसिप शुरू हो गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।