साउथ सुपरस्टार नेता कमल हासन की अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। कन्नड़ भाषा को लेकर दिए गए उनके एक हालिया बयान ने राज्य में तीखी प्रतिक्रिया और विरोध प्रदर्शनों को जन्म दे दिया है। वहीं इस मामले की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में हुई, जहां न्यायालय ने कमल हासन को कड़ी फटकार लगाई। दरअसल, कमल हासन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि “कन्नड़ भाषा, तमिल से जन्मी है”।