वैसे तो होली पर आप किसी भी कलर के कपड़े पहन सकती हैं, लेकिंन अधिकतर लोग सफेद रंग के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं
ऐसे में आप करिश्मा कपूर के जैसे व्हाइट ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
ऐसे सूट पहनने में खूबसूरत लुक देने के साथ कम्फर्टेबल रहते हैं, इनके संग आप हेयर स्टाइल को ओपन करें और मैचिंग व्हाइट गोल्डन जूती कैरी करें
इस तरह के सूट ऑनलाइन 1200 से 1800 की कीमत में उपलब्ध हैं
होली पर यदि आप डिफरेंट लुक में दिखना चाहती हैं, तो उसके लिए करिश्मा कपूर के जैसा पिंक सिल्क शरारा सूट बेस्ट चॉइस है
ऐसे सूट आपके लुक को एलिगेंट टच देंगे। यह पहनने के बाद काफी रॉयल लुक देते हैं, इसके संग आप ब्रेड हेयर स्टाइल और फ्लेट गोल्डन फुटवियर कैरी करें
सूट पर लाइट थ्रेड वर्क से एम्ब्रॉयडरी की गई है, इस तरह के सूट ऑनलाइन आपको 1000 से 1600 की कीमत में मिलेंगे
अभिनेत्री के जैसा ए लाइन मिरर वर्क सूट आपको गॉर्जियस लुक देगा, ऑफ व्हाइट कलर का यह सूट होली पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा
इसके संग आप फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल मिरर वर्क जूती पहनकर खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं
ऐसे सूट को पहनने के बाद पार्टी में आपका लुक सबसे जुदा नजर आएगा, यह सूट आपको ऑनलाइन 700 से 1500 की कीमत में मिल जाएगा
बर्थडे पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Tara Sutaria के ये Western Outfits