Holi पार्टी के लिए बेस्ट हैं Karisma Kapoor के खूबसूरत सूट, आप भी इंस्पिरेशन लेकर दिखें स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Holi पार्टी के लिए बेस्ट हैं Karisma Kapoor के खूबसूरत सूट, आप भी इंस्पिरेशन लेकर दिखें स्टाइलिश

481296035184892106010372461811034773347387232n 1

वैसे तो होली पर आप किसी भी कलर के कपड़े पहन सकती हैं, लेकिंन अधिकतर लोग सफेद रंग के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं

481600213184892106250372468912861143511346906n 1

ऐसे में आप करिश्मा कपूर के जैसे व्हाइट ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले अनारकली सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

481746229184892106100372469064155708587671799n 2

ऐसे सूट पहनने में खूबसूरत लुक देने के साथ कम्फर्टेबल रहते हैं, इनके संग आप हेयर स्टाइल को ओपन करें और मैचिंग व्हाइट गोल्डन जूती कैरी करें

481397196184892106340372464723418736074612853n

इस तरह के सूट ऑनलाइन 1200 से 1800 की कीमत में उपलब्ध हैं

480744349184890087640372463268365161599165755n

होली पर यदि आप डिफरेंट लुक में दिखना चाहती हैं, तो उसके लिए करिश्मा कपूर के जैसा पिंक सिल्क शरारा सूट बेस्ट चॉइस है

481217114184890087520372461300427142054957156n 1

ऐसे सूट आपके लुक को एलिगेंट टच देंगे। यह पहनने के बाद काफी रॉयल लुक देते हैं, इसके संग आप ब्रेड हेयर स्टाइल और फ्लेट गोल्डन फुटवियर कैरी करें

481385463184890087160372467486536764562465585n

सूट पर लाइट थ्रेड वर्क से एम्ब्रॉयडरी की गई है, इस तरह के सूट ऑनलाइन आपको 1000 से 1600 की कीमत में मिलेंगे

2696104663381011977877764659264028532227512n

अभिनेत्री के जैसा ए लाइन मिरर वर्क सूट आपको गॉर्जियस लुक देगा, ऑफ व्हाइट कलर का यह सूट होली पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा

2696587788819714458257755435130708183554175n

इसके संग आप फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल मिरर वर्क जूती पहनकर खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं

2696668445966448014297135881474535789953249n

ऐसे सूट को पहनने के बाद पार्टी में आपका लुक सबसे जुदा नजर आएगा, यह सूट आपको ऑनलाइन 700 से 1500 की कीमत में मिल जाएगा

3233025479000543778287024140241981184148720n 1बर्थडे पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Tara Sutaria के ये Western Outfits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।