करिश्मा कपूर ने पूल से शेयर की हॉट एंड बोल्ड फोटो, मोनोकोनी पहने सोशल मीडिया पर लगाई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करिश्मा कपूर ने पूल से शेयर की हॉट एंड बोल्ड फोटो, मोनोकोनी पहने सोशल मीडिया पर लगाई आग

करिश्मा कपूर की एक बेहद बोल्ड फोटो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ये फोटो

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वो अक्सर अपने लाइफ से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहतीं हैं। अब इसी बीच उनकी एक बेहद बोल्ड फोटो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में वो मोनोकोनी पहनी नज़र आईं हैं।
1654424543 269963895 960858301305199 500927020658464076 n
आपको बता दें, खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही बोल्ड फोटो शेयर की है। इस फोटो में करिश्मा ब्लू कलर की मोनोकोनी पहने हुए स्विमिंग पूल के किनारे पर खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। और इसी दौरान उनकी इस फोटो को क्लिक किया गया है। करिश्मा की इस फोटो को उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहें हैं। साथ ही फोटो पर जमकर अपना प्यार लूटा रहें हैं।
1654424573 280488827 3208260626083095 8872993220258738263 n
अपनी बोल्ड फोटो को शेयर करने के साथ करिश्मा ने कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होने लिखा, “दिन में सपने देखना। #birthdaymonth #memoriesof2022”। बता दें, करिश्मा कपूर का इसी महीने 25 जून को जन्मदिन है। इस फोटो पर उनके फैंस लाइक करने के साथ कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहें हैं। तो वहीं, उनकी अच्छी दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी इस फोटो पर कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
1654425227 19429103 130753824174282 4650969494418620416 n
बता दें, करिश्मा कपूर एक बार फिर सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वेब सीरीज ‘ब्राउन’ से वापसी कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार, इस वेब सीरीज की कहानी महिला केंद्रित होगी, जो अभीक बरुआ की बुक ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। जिसमें करिश्मा और हेलेन दमदार अंदाज में दिखाई देने वाली हैं।इन दोनों एक्ट्रेससे के अलावा सूर्य शर्मा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।

बता दें, करिश्मा कपूर को आखिरी बार ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में एक्टिंग करते हुए देखा गया है। हालांकि उनकी ये वेब सीरीज ज्यादा चर्चा में नहीं रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।