बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वो अक्सर अपने लाइफ से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहतीं हैं। अब इसी बीच उनकी एक बेहद बोल्ड फोटो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ये फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में वो मोनोकोनी पहनी नज़र आईं हैं।
आपको बता दें, खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही बोल्ड फोटो शेयर की है। इस फोटो में करिश्मा ब्लू कलर की मोनोकोनी पहने हुए स्विमिंग पूल के किनारे पर खड़ी दिखाई दे रहीं हैं। और इसी दौरान उनकी इस फोटो को क्लिक किया गया है। करिश्मा की इस फोटो को उनके फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहें हैं। साथ ही फोटो पर जमकर अपना प्यार लूटा रहें हैं।
अपनी बोल्ड फोटो को शेयर करने के साथ करिश्मा ने कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होने लिखा, “दिन में सपने देखना। #birthdaymonth #memoriesof2022”। बता दें, करिश्मा कपूर का इसी महीने 25 जून को जन्मदिन है। इस फोटो पर उनके फैंस लाइक करने के साथ कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहें हैं। तो वहीं, उनकी अच्छी दोस्त अमृता अरोड़ा ने भी इस फोटो पर कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें, करिश्मा कपूर एक बार फिर सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में वेब सीरीज ‘ब्राउन’ से वापसी कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार, इस वेब सीरीज की कहानी महिला केंद्रित होगी, जो अभीक बरुआ की बुक ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। जिसमें करिश्मा और हेलेन दमदार अंदाज में दिखाई देने वाली हैं।इन दोनों एक्ट्रेससे के अलावा सूर्य शर्मा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
बता दें, करिश्मा कपूर को आखिरी बार ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में एक्टिंग करते हुए देखा गया है। हालांकि उनकी ये वेब सीरीज ज्यादा चर्चा में नहीं रही थी।