आप सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आप करिश्मा कपूर के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने लॉन्ग गाउन को वियर कर सकती हैं
इसमें बेहद खूबसूरत प्रिंट डिजाइन को क्रिएट किया गया है, इसमें स्टेम और लीफ और बडर्स का डिजाइन क्रिएट किया गया है
इसमें ब्लेजर को स्टाइल किया गया। इसे आप भी अपने टेलर या डिजाइनर से क्रिएट कर सकती हैं
इस तरह के गाउन को वियर कर सकती हैं, इसे आप पार्टी से लेकर शादी के इवेंट में भी वियर कर सकती हैं
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप भी करिश्मा कपूर की तरह एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी पहनने के बाज अच्छी लगेगी, साथ ही, इसमें लुक भी बेहद अच्छा लगेगा
आप करिश्मा कपूर के इस लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने प्रिंटेड अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं
इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, इस तरह के पूरे सूट में अच्छा प्रिंट वाला डिजाइन मिला है
इसके साथ दुपट्टा भी आपको कॉन्ट्रास्ट में मिलेगा, इसके साथ बॉर्डर वर्क भी अच्छा लग रहा है
इस तरह के सूट आपको मार्केट में 2,000 स 3,000 रुपये में मिल जाएगी