Kareena Kapoor के गाने पर Nextion को नाचते देख भड़क गई Karisma Kapoor, गुस्से में एक्ट्रेस ने छोड़ा शो! Karisma Kapoor Got Angry After Seeing Nextion Dancing On Kareena Kapoor's Song, The Actress Left The Show In Anger!
Girl in a jacket

Kareena Kapoor के गाने पर Nextion को नाचते देख भड़क गई Karisma Kapoor, गुस्से में एक्ट्रेस ने छोड़ा शो!

डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को जज कर रहीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अक्सर शो की बातों को अपनी निजी जिंदगी से जोड़कर पेश करती हैं। हाल ही में एक एपिसोड में एक्ट्रेस को इतना गुस्सा आया कि वो जज की कुर्सी छोड़कर चली गईं। उनके आस-पास बैठे जजों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी।

  • नेक्स्टियन के परफॉर्मेंस देख नाराज हुई करिश्मा
  • कंटेस्टेंट ने किया करीना के गाने पर डांस

456

करिश्मा कपूर भले ही अब बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन वह टीवी शोज में नजर आती रहती हैं। इन दिनों वह रियलिटी डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 को जज कर रही हैं। शो में वह अपने फैसलों को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं, लेकिन अब करिश्मा कपूर ने शो इंडियाज बेस्ट डांसर 4 में अपना आपा खो दिया। कंटेस्टेंट से लेकर शो के जज तक सभी उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन एक्ट्रेस को इतना गुस्सा आया कि करिश्मा कपूर ने बीच में ही शो छोड़ दिया।

नेक्स्टियन के परफॉर्मेंस देख नाराज हुई करिश्मा

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो सामने आया है। जिसमें शो नेक्स्टियन के मजबूत कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो प्रोमो में दोनों लड़के करीना कपूर खान की फिल्म अशोका के गाने ‘रोशनी से’ पर डांस कर रहे हैं। ये एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें शाहरुख खान और बेबो थे। हालांकि लड़कों को परफॉर्म करते देख करिश्मा कपूर को कुछ पसंद नहीं आया और वो परेशान हो गईं। इसके बाद वो वीडियो प्रोमो में गुस्सा करती नजर आईं।

345

पहले सेट पर हुई थी इमोशनल

हाल ही में इसी सेट से एक क्लिपिंग वायरल हुई थी जिसमें करीना ने लोलो के लिए एक खास मैसेज भेजा था जिसे सुनकर वो काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थीं। करिश्मा ने कहा था कि करीना उनकी पहली बेटी हैं। अब सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करिश्मा नाराज नजर आईं।

शो का पूरा एपिसोड इस वीकेंड देखें

फिलहाल, शो का पूरा एपिसोड देखने के लिए आपको वीकेंड तक का इंतज़ार करना होगा। हालांकि, फैन्स को लगता है कि यह एक प्रैंक था। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, “नेक्स्टियन का बर्थडे प्रैंक।” दूसरे ने कहा, “उम्मीद है कि यह वैसा नहीं होगा जैसा दिखाया गया है।” यह इंडियाज बेस्ट डांसर का चौथा सीजन है जिसका प्रीमियर 13 जुलाई को हुआ था। यह हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।