कपूर खानदान में जल्द बजने वाली है शहनाई, बहन करिश्मा ने शेयर की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कपूर खानदान में जल्द बजने वाली है शहनाई, बहन करिश्मा ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड की महशहूर अभिनेत्रियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम

बॉलीवुड की महशहूर अभिनेत्रियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ बीते मंगलवार के दिन सगाई कर ली है। करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई की सगाई की कुछ तस्वीरें साझा की है। 
1564564354 47693337 3179798622116990 7826095930749773212 n
भाई अरमान जैन की सगाई में करिश्मा कपूर भी शामिल हुई थी। अब सगाई हो जानें के बाद करिश्मा ने अपने भाई अरमान और उनकी होने वाली मंगेतर अनीसा को सगाई के लिए मुबारक बात भी दी है। 
1564564363 47689725 1051152535057859 4762115987182101102 n
 ये दोनों कपल एक-दूसरे को साल 2014 से डेट कर रहे हैं जबकि इस कपल ने कभी अपना रिलेशन सबके सामने स्वीकार नहीं किया था। 
1564564375 arman

करिश्मा ने की सगाई की तस्वीरें शेयर…

करिश्मा कपूर ने भाई अरमान की रिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा मेरे फेवरिट क्यूटीज को बधाई। करिश्मा द्घारा इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि अरमान कैसे अपनी गर्लफ्रेंड अनीशा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में करिश्मा इस कपल के साथ नजर आई। 
1564563855 armaan1
करिश्मा अरमान की सगाई के मौके पर फ्लॉरल ड्रेस  के साथ व्हाइट कैजुएल शूज पहने नजर आई। वहीं अनीसा और अरमान दोनों ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए हैं। वहीं इस कपल ने सगाई की रिंग एक्सचेंज के बाद केक कटिंग भी की। 
1564563870 armaan2
अरमान और अनीसा कब तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि सगाई के बाद अब ये कपल जल्द ही शादी कर सकता है। 
1564563906 armaan3
अरमान मनोज जैन और रिमा जैन के बड़े बेटे हैं। इनकी उम्र 29 साल है। बॉलीवुड में अरमान ने फिल्म लेकर हम दीवाने दिल से डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। अरमान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।