करिश्मा तन्ना ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से कर ली सगाई?, वायरल हुई फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करिश्मा तन्ना ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से कर ली सगाई?, वायरल हुई फोटो

कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि करिश्मा तन्ना बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं।

फेमस टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी लव लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। करिश्मा तन्ना काफी लम्बे समय से पर्दे से गायब हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के चलते वो एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि करिश्मा तन्ना बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं। अब सुनने में आ रहा है कि करिश्मा तन्ना ने घर बसाने का फैसला ले लिया है। एक्ट्रेस ने 12 नवम्बर को वरुण संग सगाई भी कर ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा तन्ना ने गुपचुप अंदाज में वरुण बंगेरा संग सगाई की है। सगाई के बाद वरुण बंगेरा ने सोशल मीडिया पर करिश्मा तन्ना संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया हुआ है। दूसरी ओर करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक केक की तस्वीर डाली है। इस केक की प्लेट पर कांग्रेचुलेशन लिखा हुआ है।  

1636784029 beautiful karishma tanna in pink color taffeta with embroidery work plazzo suit 3
आपको बता दे, करिश्मा तन्ना का नाम आखिरी बार पर्ल वी पूरी के साथ जुड़ा था। पर्ल और करिश्मा की मुलाकात नागिन के सेट पर हुई थी। कुछ महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ है लेकिन अभी भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। बिग बॉस के दौरान करिश्मा तन्ना की मुलाकात उपेन पटेल से हुई थी। इसी शो के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी और इसके कुछ महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। 
1636788098 karish

वही बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करे तो करिश्मा तन्ना ने टीवी के कई शोज किए हैं। इस लिस्ट में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कर ले तू भी मोहब्बत, बिग बॉस, झलक दिखला जा, नागिन, कयामत की रात जैसे शोज के नाम शामिल हैं। एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू में भी अहम रोल अदा किया है। आखिरी दफा करिश्मा तन्ना को फिल्म सूरज पर मंगल भारी में देखा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।