जल्द मां बनने वाली Naagin एक्ट्रेस Karishma Tanna? डिनर डेट के बाद टमी का रखती दिखीं खास ख्याल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द मां बनने वाली Naagin एक्ट्रेस Karishma Tanna? डिनर डेट के बाद टमी का रखती दिखीं खास ख्याल

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को अपने पति वरुण बंगेरा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट

टेलीविजन वर्ल्ड की फेसम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना काफी टाइम से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं। मगर वो सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहती हैं। करिश्मा ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंधकर अपनी लाइफ की नई शुरुआत की थी। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लाइफ के इस फेज को एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी न्यूज सुर्खियां बटोर रही हैं।
1683099980 336023910 1700634253721198 6217417874066475660 n
हाल ही में करिश्मा और उनके पति वरुण को एक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इस बात को लेकर खलबली शुरु हो गई है कि करिश्मा तन्ना जल्द ही मां बनने वाली है। चलिए जानते है अचानक यूं करिश्मा की प्रेग्नेंसी खबरें क्यों तूल पकड़ रही हैं।
1683099988 318323573 816630949419497 1732936240941798898 n
वायरल वीडियो में करिश्मा और वरुण को डिनर के बाद मुंबई के एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही कपल रेस्तरां से बाहर आता है उसे वैसे वहां मौजूद पैपराजी रोक लेते हैं जिसके बाद वो उन्हें साथ में कई पोज देते हैं। इस दौरान, ‘नागिन’ एक्ट्रेस ब्लैक कलर की प्रिंटेड मिडी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने शानदार स्लिंग बैग और मैचिंग पंप्स के साथ स्टाइल किया था। वहीं, उनके पति वरुण कैजुअल्स में काफी हैंडसम लग रहे थे।

मगर इस दौरान करिश्मा कुछ ऐसा करती दिखाई दे रही हैं जिसके बाद से ही नेटिजन्स ये कयास लगा रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, वीडियो में करिश्मा को बार-बार अपने टमी को टच करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के ऐसे अपने टमी पर हाथ लगाना और उसकी केयर करता देख लोगों ने ये कयास लगाना शुरु कर दिया है कि करिश्मा और वरुण अपने पहले बेबी की उम्मीद कर रहे हैं।
1683100329 screenshot 4
1683100334 screenshot 3
1683100338 screenshot 2
1683100342 screenshot 1
करिश्मा तन्ना के वायरल वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘गुडन्यूज जल्द ही आने वाली है।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘वो प्रेग्नेंट लग रही हैं।’ तीसरे ने लिखा,‘बार-बार टमी को टच क्यों कर रही।’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ‘लग रहा है कि ये प्रेग्नेंट है।’ इसी तरह के कॉमेंट्स से सारा कॉमेंट बॉक्स भरा पड़ा है और कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को बधाई देनी भी शुरु कर दी है।
1683099998 341878973 757168939272185 2803524814194802728 n
करिश्मा ने वरुण बंगेरा से 5 फरवरी 2022 को ग्रैंड वेडिंग की थी। वरुण आइवरी शेरवानी में अपनी दुल्हन को कॉम्प्लीमेंट करते हुए डैपर लग रहे थे। वहीं, अपनी शादी के खास दिन पर दुल्हन करिश्मा एक पेस्टल कलर के हैवी एंब्रॉयडर्ड लहंगे में मिनिमल मेकअप और पोल्की ज्वेलरी में अप्सरा जैसी खूबसूरत दिख रही थीं। दोनों ने अपनी शादी के आउटफिट्स के लिए फेमस फैशन लेबल ‘फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक’ से खूबसूरत आउटफिट चुने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।