टीवी की इस हॉट एक्ट्रेस ने बाथरूम में कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की इस हॉट एक्ट्रेस ने बाथरूम में कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

टीवी जगत की नामचीन और बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों

टीवी जगत की नामचीन और बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स से सफलता हासिल करनी वाली करिश्मा इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से खूब वायरल हो रही है।

1576308246 67404588 2544818495599568 4127945668434085819 n

 
करिश्मा के इस नए फोटोशूट की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही है और लोग इन्हे खूब शेयर भी कर रहे है। करिश्मा की तस्वीरों के अलावा उनके पोस्ट का कैप्शन भी काफी हॉट है। इस पोस्ट के कैप्शन में करिश्मा ने अपने आपको किलर की उपाधि दी है। 
1576308267 73393295 496061074369841 4946756702763671775 n
 बता दें करिश्मा इन दिनों काम से ब्रेक लेकर बैंकाक में वेकेशन बिता रही है। ये फोटोशूट उन्होंने बाथरूम में कराया है और बेहद हॉट पोज़ देती दिखाई दे रही है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स के भी भरपूर रिएक्शन आ रहे है। 
1576308279 75196165 839230239864240 8587364692336883365 n
वैसे इन तस्वीरों पर करिश्मा की सिर्फ तारीफ ही नन्ही हो रही है बल्कि उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। कई यूजर्स ने कमेंट करके कहा कि ‘उन्हें कोई दूसरी जगह नहीं मिली थी फोटोशूट के लिए।’ कुछ यूजर्स ने उन्हें ‘कांता बाई’ कहकर ट्रोल करने की कोशिश की। 

वर्क फ्रंट की बता की जाए तो करिश्मा शर्मा ने साल 2017 में ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में काम किया था और इस वेब सीरीज ने उन्हें सुर्ख़ियों में ला दिया था। इस सीरीज में करिश्मा ने बेहद बोल्ड सीन्स दिए थे। इसके बाद से करिश्मा की बोल्डनेस के चर्चे खूब है। 
1576308294 75358235 434292937239741 2697575953674465860 n
 वेब सीरीज के अलावा करिश्मा कई टीवी शोज, मूवीज और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। करिश्मा प्यार का पंचनामा 2, होटल मिलान, फंसते फंसाते, सुपर 30 और उजड़ा चमन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। म्यूजिक वीडियो की बात की जाए तो गजेंद्र वर्मा के गाने ‘तेरा घाटा’ में उनकी परफॉरमेंस काफी पसंद की गयी थी।
1576308301 77243538 876754326059716 3335821362231178098 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।