जानिये क्या है कारगिल जंग और माधुरी का कनेक्शन , पाकिस्तानी सैनिकों की डिमांड पर ऐसे मिला था जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये क्या है कारगिल जंग और माधुरी का कनेक्शन , पाकिस्तानी सैनिकों की डिमांड पर ऐसे मिला था जवाब

इस युद्ध से जुड़े कई कहानियां और किस्से खूब प्रचलित है जिनमे से एक बॉलीवुड से जुड़ा भी

साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल का युद्ध हुआ था और ये जंग मई से पहले हफ्ते में शुरू होकर 26 जुलाई तक चली थी जिसमे भारत की वीर सेना ने पाकिस्तान की सेना को करारी शिकस्त दी थी। इन दिनों भारत में कारगिल विजय सप्ताह चल रहा है।
1563957688 1
इस युद्ध से जुड़े कई कहानियां और किस्से खूब प्रचलित है जिनमे से एक बॉलीवुड से जुड़ा भी है। इस किस्से का कनेक्शन बॉलीवुड अभिनेत्री  माधुरी दीक्षित से भी जुड़ा है।  आईये जानते है क्या है ये मशहूर किस्सा। 
1563957696 2
ये किस्सा उस दौरान का है जब भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ी थी और भारत की सेना मस्को वैली पर कब्जे के लिए पाकिस्तानी सेना को खदेड़ते हुए आगे बढ़ रही थी। उत्साह और जोश से भरपूर भारतीय जाबांजों के सामने पाकिस्तानी बंकर था और गोलाबारी चल रही थी। 
1563957702 3
उसी समय पाकिस्तान के बंकर की ओर से आवाज आयी जिसमे एक पाकिस्तानी सैनिक ये कहता है कि ‘हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम चले जाएंगे।’  इस बात पर पाकिस्तानी बंकर के सामने तैनात बटालियन के कैप्टन विक्रम बत्रा ने शानदार जवाब दिया। 
1563957708 4
कैप्टन बत्रा ने जबरदस्त फायरिंग करते हुए जवाब दिया ,” विद लव फ्रॉम माधुरी।’ कारगिल के दौरान जंग लड़ने वाले सैनिक इस किस्से को हमेशा याद रखते है और कैप्टन बत्रा और माधुरी दीक्षित की यह चर्चा काफी मशहूर हैं। 
1563957716 5
बता दें विक्रम बत्रा सेना के उन वीर जवानों में से एक है जिनकी बहादुरी की तारीफ पाकिस्तान की सेना भी करती थी। 1997 में 13 JAK रायफल्स में बतौर लेफ्टिनेंट सेना ज्वाइन करने वाले विक्रम बत्रा दो साल के भीतर सेना में कैप्टन बन गए थे। 
1563957735 6
कारगिल की जंग में पाकिस्तानी सेना उनसे इतना खौफ थी कि विक्रम बत्रा को ‘शेर शाह’ यानी शेरों का राजा कोडनेम दिया था।  अब खबर आ रही है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन और शब्‍बीर बॉक्‍सवाला विक्रम बत्रा के जीवन पर फिल्म का निर्माण भी कर रहे है। विक्रम बत्रा ने कारगिल की जंग में बेहद खतरनाक माने जाने वाले पॉइंट 5140 को  पाकिस्तानी कब्जे से मुक्त करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।