करीना कपूर की यह नयी ड्रेस हुई वायरल, इसकी कीमत में हो जायेगा पूरा लंदन ट्रिप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर की यह नयी ड्रेस हुई वायरल, इसकी कीमत में हो जायेगा पूरा लंदन ट्रिप

करीब 52,729 रूपए कीमत की ये ड्रेस करीना कपूर ने खास अपने लिए डिज़ाइन कराई है क्योंकि वो

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हमेशा से अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्ख़ियों में रही है और बहुत सी बात उनकी ड्रेसिंग सेंस फैशन ट्रेंड भी बना है। अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत से ही करीना कपूर ने कई बार अपना लुक चेंज किया और फैंस ने उन्हें काफी फॉलो भी किया है। 
1558949074 60021060 411071702781418 8378573350097048874 n
उनका ब्लू जीन्स के साथ वाइट टी पहनना हो या फिर जीन्स कुर्ती युवा लड़कियों के लिए हमेशा करीना एक फैशन दीवा की तरह रही है। करीना कपूर को ना सिर्फ नयी नयी ड्रेसेस ट्राई करने का शौक है बल्कि उनके पास ऐसा चार्म भी है जो उन्हें हर तरह से खूबसूरत बनाये रखता है। 
1558949085 5
बीते दिनों करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ अभिनेता कुणाल खेमू की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई और इस दौरान उन्हें एक नए लुक में स्पॉट किया गया। इस पार्टी में करीना बिना मेकअप के सिंपल लुक में शामिल हुई थी और सिर्फ उनकी नेचुरल ब्यूटी झलक रही थी। 
1558949096 6
इस दौरान करीना कपूर ने पीले रंग की शानदार ड्रेस पहनी थी जो इन ददिनों काफी चर्चा में है। गर्मियों में पीला कलर एक सीजनल रंग है जो करीना पर खूब फैब रहा था और उनकी ये पीली केन्जो ड्रेस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। 
1558949106 59828300 236071540682710 4734034389547847118 n
ये ड्रेस देखने में जितनी शानदार है उतना ही महंगी भी है। जानकी के अनुसार करीना कपूर की इस ड्रेस की कीमत इतनी है जितने में आप लंदन का ट्रिप लगा सकते है। आपको बता दें इस ड्रेस की कीमत 50 हजार से भी अधिक है और स्पघेटी स्ट्रैपेड ड्रेस के लिए आपको करीब 760 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे। 
1558949117 59992924 293414078208965 3622209831633837226 n
करीब 52,729 रूपए कीमत की ये ड्रेस करीना ने खास अपने लिए डिज़ाइन कराई है क्योंकि वो हर मौके पर कुछ खास लगना चाहती है। करीना के स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा से ख़ासा चर्चा में रहे है और ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। 
1558949129 60201925 111722190070774 6686802036927843799 n
वर्क फ्रंट की बात ककी जाए तो करीना कपूर इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में काम कर रही है और साथ ही इरफ़ान खान के साथ इंग्लिश मीडियम में भी काम कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।