मनीष मल्होत्रा के पिता की शोक सभा में हंसते हुई दिखी करीना कपूर, यूजर्स ने किया बुरी तरह ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीष मल्होत्रा के पिता की शोक सभा में हंसते हुई दिखी करीना कपूर, यूजर्स ने किया बुरी तरह ट्रोल

करीना कपूर इस शोक सभा में अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ पहुंची थी। एक तस्वीर में करीना

बीते सोमवार बॉलीवुड के जाने माने फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का 90 साल की उम्र में निधन हो गया।  सोमवार की सुबह जैसे ही खबर सामने आयी, करण जौहर, शबाना आजमी, जया बच्चन , करीना कपूर समेत बहुत से बॉलीवुड के सितारे मनीष मल्होत्रा के घर दुःख व्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे।
1574340085 41
सोशल मीडिया पर भी इस दुखद घटना के सामने आने के बाद फैंस ने शोक जताया और इस शोक सभा की तस्वीरें – वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। इस शोक सभा के दौरान करीना कपूर की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में है। 
1574340091 42
बता दें करीना कपूर इस शोक सभा में अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ पहुंची थी। एक तस्वीर में करीना कपूर मुस्कुराते हुए नजर आ रही है और इस तस्वीर के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। 
1574340099 43
बता दें इस तस्वीर में जया बच्चन भी दिखाई दे रही है, जो अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ इस शोक सभा में पहुंची थी। तस्वीर को देखकर लग रहा है जैसे करीना कपूर , जया बच्चन को रास्ता देती दिखाई दे रही है और शायद इसी दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए जया जी को वेलकम किया।  

तस्वीर वायरल होने के बाद बेबो को एक तरफ जहां ट्रोल किया जा रहा है वहीं कुछ फैंस ने इसे नार्मल बताते हुए लिखा कि बिना वजह करीना को ट्रोल किया जा रहा है। शोक सभा में इस तरह का रिएक्शन देने पर इससे [पहले जैकलीन फर्नांडिस को भी काफी ट्रोल किया गया था। 
1574340108 44
देखिये यूजर्स का रिएक्शन , करीना की इस वायरल तस्वीर पर :

1.

1574339795 30

2.

1574339802 31

3.

1574339810 32

4.

1574339820 33

5.

1574339826 34

6.

1574339835 35

7.

1574339843 36

8.

1574339852 37
9.

1574339859 38

10.

1574339866 39

11.

1574339874 40
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो करीना कपूर जल्द अक्षय कुमार दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। साथ ही वो आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।