बिरयानी देख खुद पर काबू नहीं रख पाई करीना कपूर खान, लोग बोले डाइट का क्या हुआ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिरयानी देख खुद पर काबू नहीं रख पाई करीना कपूर खान, लोग बोले डाइट का क्या हुआ?

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना के खाने को लेकर दिवानगी साफ देखने को

बॉलीवुड एक्ट्रेस
करीना कपूर खान हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज के दौर में ऐसा कोई नहीं
है जो करीना कपूर को नहीं जानता हो। करीना हमेशा अपने लुक और फिटनेस का बेहद ख्याल
रखती हैं। करीना एक समय पर अपने जीरो फिगर के लिए भी काफी मशहूर हुई थी। हालांकि
इसके आलावा करीना खुद तो बहुत बड़ी फूडी मानती हैं। करीना एक पंजाबी फैमली से हैं
इसलिए करीना का पहला प्यार हमेशा से खाना रहा है। खाने के सामने आते ही करीना खुद
को रोक नहीं पाती हैं।
1647929276 kareena kapoor at toifa16हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें करीना के खाने को लेकर दिवानगी साफ देखने को मिल रही
है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। करीना के फैंस उनके इस अंदाज
को देखकर हैरान हो गए है। करीना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वो
बिरयानी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।1647928977 kareena kapoor khan in peach seperatesवीडियो  में करीना के साथ उनकी पूरी टीम भी दिख रही है
। सभी लोग अपनी प्लेट में बिरयानी निकालकर खा रहे है। बेबो भी प्लेट में बिरयानी
डालकर खाते हुए कहती है कि ये डब्बा खाली जाएंगा… इतना ही नहीं इस बाद करीना
कहती है कि कल वो मूंग दाल का हलवा लेकर आएंगी।

वीडियो को शेयर
करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा
मंडे ब्लूज बिरयानी… कल के मीठे के लिए अभी से प्लानिंग हो गई। वीडियो को
अभी तक ना जाने कितने लाइक्स मिल चुके है। इसके साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट भी कर
रहे है।

1647929156 karisma kareena 759करीना की बहन और
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने लिखा
मैं बिरयानी मिस कर रही हूं। वहीं सैफ की बहन सबा पटौदी ने वीडियो पर हार्ट
इमोटिकॉन बनाया…वहीं राखी सांवत ने कहा
, मुझे भी भेज दो। 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।